तेज आंधी भी न हिला सकेगी मोदी की सभा में लगा पण्डाल

अमित गुप्ता।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएसए में प्रस्तावित जनसभा को लेकर बनाया जा रहा पण्डाल इतना मजबूत है कि उसे तेज आंधी भी हिला न सकेगी। पण्डल बनाने के कार्य को मंगलवार के दिन अन्तिम रूप दिया गया। बुधवार को पण्डाल बनाने के साथ पूरे सभा स्थल को एसपीजी द्वारा अपने कब्जे में लेने की बात कही जा रही है।

30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान वह कानपुर मेट्रो के विस्तारीकरण के कार्य का लोकार्पण करने के साथ ही करीब 21 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री को पहले 24 अप्रैल को कानपुर आना था। लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनके इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था। अब वह 30 मई को कानपुर आने की बात कही जा रही है।

बनाया जा रहा है आलीशान पंडाल व मंच

जानकारी देते प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पंडाल तैयार कराने वाले बजरंग लाल।

प्रधानमंत्री को कानपुर प्रवास के दौरान सीएसए परिसर में एक जनसभा को सम्बोधित करना है। इसके लिए सीएसए में भव्य व आलीशान पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल बनाने के काम में लगे कर्मचारियों का कहना है कि मौसम को देखते हुए पंडाल इतना मजबूत व सुविधा जनक बनाया जा रहा है कि यहां बैठने वालों को जरा भी दिक्कत नहीं होगी। यह भी कहा गया है कि पंडाल को इस तरह की मजबूती से तैयार किया जा रहा है कि अगर मौसम बदलने पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी आंधी चलती है तो पंडाल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही पंडाल के ब्लाकों में बैठे लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना करने पड़ेगा।

28 मई को एसपीजी कब्जे में ले लेगी सभा स्थल

सभा स्थल की व्यवस्थाओं की देखरेख में लगे भाजपाईयों तथा कर्मचारियों के साथ ही जानकार लोगों की मानी जाय तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी 28 मई को सभा मंच को अपने कब्जे में ले लेगी। इसके बाद पूरी चैकिंग करने के साथ ही सभा स्थल को हरी झंडी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *