आलोक ठाकुर
कानपुर। कानपुर में गुरुवार को रुक-रुककर हई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। दोपहर बार गोविंद नगर व किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक बिजली का खंभा तथा एक पेड़ गिरा। पेड़ की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गये जबकि बिजली का खंभा गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजबाया।
बिजली विभाग की लापरवाही से गिरा खंभा

बताया गया है कि गोविंद नगर थानाक्षेत्र में गुरुवार की दोपहर गांधी स्मारक स्कूल के पास लगा बिजली का खंभा अचानक गिर पड़ा। अपार्टमेंट के बाहर स्थित इस खंबे के गिरने से इसके बाहर खड़ी एक कार खंभे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के खंभे के साथ ही पोल पर बंधे तार भी टूट गई जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गल हो गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी काफी देर तक केस्को के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे लोगों में नाराजगी रही।
किदवई नगर में राहगीरों पर पेड़ गिरा

इसी तरह गुरुवार की शाम डीसीपी दक्षिण कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर एक पेड़ राहगीरों के ऊपर गिर गया जिससे एक साइकिल सवार दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य बाइक सवार राहगीर को भी चोट लगी लेकिन हेलमेट लगाए होने के कारण बाइक सवार तो मामूली रूप से घायल हुआ लेकिन साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पेड़ के नीचे साइकिल सवार के दबने की जानकारी होते ही राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए अपने प्रयास से पेड़ की टूटी डाल को किसी तरह उठाकर अलग करने के बाद घायल साइकिल सवार को पास के नर्सिंग होम में भेजा जहां से उसे हैलट अस्पताल भेजा दिया गया। हादसा इतना गंभीर था कि पेड़ की डंगाल में फंसी राहगीर के साइकिल इसमें ही फंसी रही। जिसे बाद में निकालकर राहगीरों ने अस्पताल तक भिजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस देर रात तक पेड़ को सड़क से हटवाने का प्रयास करती रही।