आलोक ठाकुर
कानपुर में तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले संभल जाएं अब मानक के हिसाब से ही वाहन की रफ्तार रखें वरना आपकी गाड़ी को रोके बिना वाहन की रफ्तार कैद हो जाएगी और हो जाएगा आपके वाहन का चालान और आपको पता भी नहीं चलेगा। बुधवार को स्पीड गन से सुसज्जित पांच वाहनों को जेसीपी आशतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लगातार ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में काम कर रहे डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार तथा सीडीसीपी ट्रैफिक भी मौजूद रहीं।
लखनऊ से कानपुर की यातायात पुलिस को दिये गए हैं वाहन
वाहनों को शहर के लिये रवाना करने के बाद जेसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डायरेक्टर लखनऊ की ओर से कानपुर को एक इनोवा क्रिस्टा और चार हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक उपलब्ध कराई गई हैं। इन वाहनों को शहर के प्रमुख मार्गों पर तैनात किया जाएगा। खास बात यह है कि इन इंटरसेप्टर वाहनों में अत्याधुनिक स्पीड गन लगी हुई हैं, जो ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों की न सिर्फ फोटो खींचेंगी, बल्कि उनकी गति को भी रिकॉर्ड करेंगी। इसके आधार पर तत्काल चालान की कार्रवाई की जाएगी।
जेसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि इन वाहनों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित और अनुशासित बन सकेगी।