निशंक न्यूज, कानपुर।
मार्ग प्रकाश विभाग के कर्मचारी काम में लापरवाही कर रहे हैं। काम में लापरवाही करने के कारण जोन पांच क्षेत्र की अधिकांश लाइटें खराब पड़ी हैं। पार्षद वंदना शर्मा तथा नीरज चड्ढा ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कर्मचारी समस्या का समाधान करने की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे थे। इस बात से गुस्साए पार्षद शनिवार को नगर निगम के जोन कार्यालय पहुंच गए और अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर यहीं धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद इन्हें जल्द खराब लाइटें ठीक कराने का आश्वासन दिया गया।
पार्षदों तथा इनके साथ पहुंचे क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि कई लाइटें कई महीनों से खराब पड़ी हैं। इन्हें ठीक कराने की गुजारिश कई बार जोन के मार्ग प्रकाश कार्यालय में बैठने वालों तथा नगर निगम में बैठने वाले अधिकारियों से की गई लेकिन कोई इन्हें ठीक करने की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है।सड़क पर लगी लाइटें खराब होने से लोग सड़क पर गिरकर चुटहिल होते इसके अलावा लाइट न होने से अपराधी किस्म के लोगों के हौसले बुलंद होते और वह चोरी की छोटी छोटी घटनाएं करने का प्रयास करते हैं।
नशेबाज रहते सक्रिय सड़क की लाइट खराब होने का लाभ उटाकर नशेबाज सड़क किनारे बैठकर नशेबाजी करते और यही लोग बाद में रास्ते से निकलने वाली लड़कियों पर छीटाकशी करते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी व्यवस्था में सुधार न होने पर आज पार्षद वंदना शर्मा अपने पति डीबीएस छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गुंजन शर्मा तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची और सड़क पर लगी लाइटें ठीक करने की मांग की लेकिन कोई संतोष जनक उत्तर न मिलने पर वह उनके पति तथा दर्जनों लोग घरने पर बैठ गए। इस बीच इस समस्या को लेकर पार्षद नीरज चड्ढा यहां पहुंचे और वह भी धरने में शामिल हो गए। इन लोगों का कहना था कि मार्ग प्रकाश विभाग के कर्मचारी किसी समस्या का निदान करने में टाला मटोली करते हैं।
बताया गया है कि पार्षदों के समर्थन में लोगों की भीड़ जुटती देख हंगामा बढ़ने की आशंका पर जोनल अधिकारी यहां पहुंचे और उन्होंने जल्द सभी लाइटों के सुधार का आश्वासन दिया। समस्या संबंधित पार्षद ने नगर आयुक्त और मेयर को संबोधित ज्ञापन जोनल अधिकारी को सौंपा।