हास्टल के पास बिजली का खंभा गिरा, हादसा बचा

निशंक न्यूज।

कानपुर। बुधवार को छपेड़ा पुलिया के पास उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक हास्टल के पास बिजली का खंभा अचानक गिर पड़ा। हादसा तो नहीं हुआ लेकिन इस घटना से क्षेत्रीय लोग भयभीत हो गये। इस खंभे के जर्जर होने की शिकायत काफी समय से की जा रही थी। मौके पर पहुंचे विधायक ने केस्को अधिकारियों से बात कर इस खंभे के साथ ही क्षेत्र के अन्य जर्जर बिजली के खंभे दुरस्त कराने की बात कही।

बताया गया है कि गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत, मस्वानपुर केस्को सबस्टेशन से संबंधित,116 / 630, बशीर साहब का बाग,कृष्णापुरी, छपेड़ा पुलिया, नियर बाबा हॉस्टल के पास एक बिजली के जर्जर पोल के अचानक गिर जाने से कई लोग घायल होने से बचे। घटना की जानकारी आते ही विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने मौके पर पहुंचकर, स्थानीय लोगों से उनके हाल-चाल लेकर, जर्जर पोल के गिर जाने के बारे में पूछा। आम जनता ने बताया कि यह जर्जर पोल की शिकायत कई दिनों से की जा रही थी। पिछले कई दिनों से यह पोल तिरछा खड़ा था, जिसकी जानकारी भी दी गई। परंतु स्थानीय स्तर पर सब स्टेशन के लोगों ने इसकी अनदेखी कर दी। जिससे यह बिजली का खंबा भरभरा कर, गिर के दूसरी बिल्डिंग के छज्जे पर अटक गया।और चलती हुई बिजली लाइन से एक गाय मरने से बच गई। आसपास से निकल रहे लोग भी अचानक पोल के गिर जाने से चुटहिल होने से बच गए। तथा चलती हुई बिजली की लाइन की चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। इसकी शिकायत तुरंत स्थानीय सब स्टेशन पर करी। लेकिन किसी ने भी इसको संज्ञान नहीं लिया तथा कोई भी केस्को कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं आया। जिसकी सूचना कई बार लोगों ने टेलीफोन से भी, सबस्टेशन के लोगों को दी।

विधायक ने मौके से ही एम डी केस्को को, इसकी जानकारी दी और अभिलंब इसकी बिजली लाइन को बंद करने को कहा।तथा स्थानीय जनता को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ,अभिलंब विद्युत व्यवस्था को, वैकल्पिक रूप से अभिलंब देने की व्यवस्था को कहा।तथा युद्ध स्तर पर उक्त पोल को हटाकर नए पोल को लगाने का को कहा। एमडी केस्को ने इसको संज्ञान लेकर, अविलम कार्रवाई को आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *