कानपुर, निशंक न्यूज
चोरों ने मंगलवार रात घाटमपुर थाना क्षेत्र के दो घरों को निशाने पर लिया। इनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये और लाखों के जेवरात पार कर दिए। दूसरे घर के बाहर बंधे नौ कीमती बकरे कार में लाद ले गए। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चटकाया पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर का ताला
घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर दक्षिणी मोहल्ला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार ने बुधवार दोपहर घाटमपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका छोटा भाई श्यामजी घर में ताला लगाकर सजेती थाना क्षेत्र के अकबरपुर बीरबलपुर गया था। घर पर कोई नहीं था। चाचा ने घर का ताला टूटा पड़ा देखा तो उन्हें फोनकर सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो अलमारी से दो सोने की चेन, एक कान का झाला, गले का पैंडल, चार अंगूठी, दो जोड़ी पायल और 70 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने मौका मुआयना किया। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
बकरीद के पहले बकरे चोरी
दूसरी घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बे में हुई। यहां बकरीद के पहले लाए गए 9 कीमती बकरे एक दुकानदार के घर के बाहर बंधे थे। चोर इन्हें कार में लाद ले गए। दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में कुछ संदिग्धों को उठाया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने कहा जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द घटनारओं का खुलासा किया जाएगा।