जरा सी बात और भाई ने सूजे के गोदकर कर दी भाई की हत्या

अमित गुप्ता

कानपुर। बिजली के बिल को जमा करने को लेकर जरा सा विवाद था और यह विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई ने दूसरे की बर्फ तोड़ने वाले सूजे से गोदकर हत्या कर दी। घटना शनिवार को सुबह बादशाही नाका थानाक्षेत्र के गुलियाना इलाके में हुई। सुबह करीब दस बजे हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा हरबंश मोहाल तथा कलक्टर थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं और बारीकी से पड़ताल कर हत्यारोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाने के निर्देश दिये।

अपराधी किस्म का है हत्यारोपित भाई

हत्या की घटना के संबंध में जानकारी देतीं एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा।

कानपुर के थाना बादशाहीनाका क्षेत्र के सब्ज़ी मंडी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली से बिजली के बिल को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि परिवार में आपसी कहासुनी के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। दोनों भाई जानवर पाले हैं और दूध का कारोबार भी करते हैं। इनमें बड़ा भाई जितेंद्र अपराधी किस्म का है और पहले भी जेल जा चुका है।

बिजली का बिल जमा करने को लेकर था विवाद

बदशाही नाका थानाक्षेत्र में हत्या के बाद मौके पर जांच करतीं एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा व इंस्पेटर हरबंश मोहाल विक्रम सिंह आदि।

पुलिस के अनुसार, बादशाही नाका थानाक्षेत्र के तहत गुलियाना में पवन कुमार तथा जितेंद्र कुमार सगे भाई हैं और एक ही घर में रहते थे। दोनों घर में दूध के कारोबार करते हैं इनमें जितेंद्र बर्फ बेचने का भी काम करता है। घर के बिजली का बिल जमा करने को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था दोनों के बीच का कारण कोई बड़ा नहीं था लेकिन किसी न किसी बात पर दोनों के बीच बिजली के बिल को लेकर आए दिन झगड़े होते थे। शनिवार की सुूबह भी दोनों के विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने बर्फ काटने वाले तेजधार सूजे से छोटे भाई के सीने पर वार कर दिया।घाव इतना गंभीर था कि मौके पर ही छोटे भाई की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना बादशाही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्यारोपी की तलाश में छापेमारी टीमें गठित

एडीसीपी सेंट्रल अंजली विश्वकर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है, जिसमें बिजली के बिल को लेकर कहासुनी ने हत्या का रूप ले लिया। फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *