निशंक न्यूज कानपुर।
राष्ट्रीय इंटर कालेज किदवई नगर में आयोजित हुए सर्वधर्म सर्व जातीय 15 वां सामूहिक विवाह समारोह 32जोड़ों ने साथ निभाने का संकल्प लिया। सर्वप्रथम अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयन्ती पर प्रतिमा में माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। 32 जोड़ों के जयमाल का कार्यक्रम देखते ही बनता था। इस कार्यक्रम में विधायकों सांसदों ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की ।
नवविहाहित जोड़ों को दिया गया गृहस्थी का जरूरी सामान
सामूहिक विवाह समारोह में वर वधुओं को बेड रजाई गड्डा तकिया अटैची एवं वस्त्र अलमारी पचहाड सहित सभी जरूरी समान लोगों ने भेंट किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती के अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर के द्वारा किये गये कार्यों जिसमें धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार व निर्माण उनके कुशल शासन व्यवस्था को दर्शाता हैं। जिन्होंने महिला होकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का कार्य किया। वक्ताओं ने कहा की उनकी न्याय प्रियता की कहानियां इतनी विख्यात है।
ऐसे आयोजनों से लगेगा दहेज प्रथा की कुरीति पर अंकुश
समारोह में शामिल लोगों ने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से दहेज रूपी दानव का विनाश होगा। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा की मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम कड़ी में बैठे हुये की भी बात सुनकर उसकी समस्याओं का निदान करना हैं। मेरा लक्ष्य हर वर्ष 101 सामूहिक विवाह में लोगों की शादी करवाने का हैं। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ बेटी नही बचाओगे तों बहू कहा से लाओगे सामूहिक विवाह कर दहेज से दूरी बनाये। अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये इस प्रकार के आयोजनों पर लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये।
तिरंगा अगरबत्ती की तरफ से दिये गए बेड
कार्यक्रम में तिरंगा अगरबत्ती समूह के निदेशक नरेंद्र शर्मा ने सभी वर वधुवो को अटैची व बेड उपहार स्वरूप प्रदान कर नव युगलों के सुखद भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजाराम पाल पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी कृष्ण मुरारी पाल ज्ञान सिंह पाल दिलीप राजपाल रामप्रताप जगदीश पाल अंबिका प्रसाद नंदलाल पाल सियाराम पाल एडवोकेट रामकृपाल राघुवेन्द्र पाल एडवोकेट महेन्द्र पाल एडवोकेट शिव प्रकाश पाल एडवोकेट तेजबहादुर पाल एडवोकेट परमीत कुमार पाल स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एडवोकेट उमाशंकर त्यागी एडवोकेट विशाल पाल देव नारायण पाल एडवोकेट सहित प्रदेश के हजारों समाजसेवी व नेतागण उपस्थित रहे।