विकास वाजपेयी
कानपुर- आंखों के कार्निया को सुरक्षित रखने के लिए अब कानपुर में बैंक की शुरुआत हो गई। शहर के स्वरूप नगर में सुनेत्र कार्निया क्लीनिक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। इस अवसर पर डा आकाश शर्मा के अनुसार कार्निया के सफल प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश के बाहर जाने की आवश्कता नहीं होगी, पहले इस समस्या के इलाज के लिए हैदराबाद तक का सफर करना पड़ता था।
आंखों के इन बीमारियों के लिए मिलेगी सुविधा

सुनेत्र आई क्लीनिक के डाक्टर आकाश शर्मा के मुताबिक कार्निया क्लीनिक का उद्देश्य उच्चतम तकनीक और हाईटेक मशीनों के सहयोग से कार्निया के विभिन्न प्रकार की बीमारियों, जैसे कार्निया में होने वाली सफेदी, पुतली खराब होने कार्निया प्रत्यारोपण, कार्नियल संक्रमण और केराटोकोनस जैसी बीमारियों की प्रारम्भिक जांच और उपचार किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि पहले इस तरह की बिमारियों के लिए पहले हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली तक इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था।

गरीबों के लिए विशेष सुविधा की बात की विधानसभा अध्यक्ष ने
सुनेत्र कार्निया क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने इस अवसर पर गरीबों के लिए विशेष सुविधा और छूट देने की बात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की सुविधा की शुरुआत काफी महत्वपूर्ण है और इससे लोगों को शहर में ही इलाज कराने की सुविधा मिलेगी और लोगों को बाहर जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। सतीश महाना ने कहा कि आम लोगों को ये सुविधा मिले ये काफी महत्वपूर्ण है लेकिन गरीब मरीजों के लिए भी अलग से काम करना जरूरी है। इस बात पर डा आकाश शर्मा ने कहा कि निशुल्क इलाज के साथ गरीबों को कम लागत में अच्छे इलाज की व्यवस्था का प्रबन्ध भी किया जा रहा है जिससे गरीबों में वंचित होने का भाव न पैदा हो।
दिग्गज नेत्र विशेषज्ञ का जमावड़ा रहा उद्घाटन के अवसर पर
सुनेत्र कार्निया क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर कानपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ भी शामिल रहे। डाक्टर शरद बाजपेयी ने बताया कि बहुत जल्द ही इस क्लीनिक में कार्निया बैंक की शुरुआत की जानी है जिससे एक बड़ी आबादी में लोगों को प्रदेश के बाहर भटकने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर कानपुर आप्थाल्मिक सोसाइटी के अध्यक्ष डा मनीष महेंद्रा भी मौजूद रहे।