रेप के आरोपी नवाब सिंह को ले जा रही पुलिस की गाड़ी खराब मचा हड़कंप

रेप के आरोपी नवाब सिंह को ले जा रही पुलिस की गाड़ी खराब मचा हड़कंप
निशंक न्यूज कानपुर।
कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख व नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी नवाब सिंह को बांदा जेल से ला रहा पुलिस की गाड़ी सोमवार को चकेरी थानाक्षेत्र में खराब हो गई। बीच रास्ते गाड़ी खराब होने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। गाड़ी में बैठे रेप के आरोपी नवाब सिंह को भी घबराहट होने लगी। इसके बाद पुलिस कर्मी नवाब सिंह को चकेरी थाने लेकर पहुंचे और यहां करीब पांच घंटे रखने के बाद वापस ले गये।

बांदा से कन्नौज ले जा रही थी पुलिस

कन्नौज में नाबालिग से रेप के आरोप में बांदा जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को बांदा पुलिस जिला जेल बांदा से कन्नौज न्यायालय ले जा रही थी। बताया गया है कि एक मामले में नवाब सिंह की कन्नौज की अदालत में पेशी होनी थी। गाड़ी में नवाब सिंह के साथ करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी सवार थे। बताया गया है कि रास्ते में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी खराब होते हड़कंप मच गया पुलिस कर्मी भी घवराए और गाड़ी में बैठा नवाब सिंह भी घबरा गया और जल्द थाने ले चलने की बात करने लगा। इधर पुलिस ने चकेरी थाने को सूचना दी तो यहां से पुलिस कर्मी पहुंच गये और इसके बाद नवाब सिंह को चकेरी थाने लाया गया।
चकेरी थाने में पांच घंटे रोका गया नवाब

जानकारी के अनुसार, बांदा पुलिस नवाब सिंह को लेकर कन्नौज न्यायालय लेकर जा रही थी, जहां पॉस्को कोर्ट में उनके मुकदमे की सुनवाई होनी थी। लेकिन रास्ते में चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पुलिस को नवाब सिंह को चकेरी थाने में रोकना पड़ा।
लगभग 5 घंटे तक नवाब सिंह चकेरी थाने में रहे। इस दौरान गाड़ी को ठीक करने का प्रयास किया गया और अंततः गाड़ी ठीक होने के बाद उन्हें कन्नौज के लिए रवाना किया गया।

क्यों स्वीकारू घटना ः नवाब सिंह
चकेरी थाने में ले जाते समय कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख व दुष्कर्म के आरोपी ने पत्रकारों के पूूंछने पर साफ कहा कि वह क्यों अपराध को स्वीकारे। वह कुछ और बोलता इसके पहले ही पुलिस कर्मी उसे लेकर पुलिस की गाड़ी तक पहुंच गए और गाड़ी में उसे बिठाकर दरवाजा बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *