निशंक न्यूज कानपुर
- प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन
- मेट्रो लोकार्पण के साथ 11 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक सुगबुगाहट है कि, 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आएंगे। इस दौरान मेट्रो के भूमिगत ट्रैक तथा घाटमपुर के नेवयली पॉवर प्लांट के लोकार्पण के साथ-साथ 11 अन्य योजनाओं को लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। संभावित दौरे की तैयारियों में प्रशासन-पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ मीटिंग हो रही हैं। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा तय था, लेकिन 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के कारण कार्यक्रम निरस्त हो गया था।
11 परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारी
प्रधानमंत्री से सीएसए मैदान में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कराने की तैयारी का रोडमैप बनाया गया है। इन परियोजनाओं को अप्रैल में ही लोकार्पण-शिलान्यास के लिए चुना गया था। उन्हीं परियोजनाओं को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। इससे माह के अंत में शहरवासियों को आईआईटी से घंटाघर तक मेट्रो पर सफर का मौका 30 मई से मिलने की उम्मीद टिमटिमाई है। प्रधानमंत्री के 30 मई के प्रस्तावित दौरे में मंधना-अनवरगंज एलिवेटिड ट्रैक जैसी कुछ नई परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को जोड़ने की उम्मीद है। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि पीएमओ को चिट्ठी लिखकर एलिवेटेड ट्रैक के शिलान्यास का अनुरोध किया है।