आलोक ठाकुर
कभी आए दिन होने वाले सड़क हादसों के कारण खूनी सड़क के रूप में चर्चित रही बाबूपुरवा- बाइपास रोड पर शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सौ से ज्यादा कच्चे निर्माण गिराए और दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबार अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कानपुर में किदवई नगर 40 दुकान से ह ब्लॉक तक अतिक्रमण पर चला पीला पंजा पुलिस बल के साथ 40 दुकान से लेकर यशोदा नगर तक चला अतिक्रमण अभियान कानपुर में सफाई और अतिक्रमण को लेकर लगातार नगर निगम का अभियान चल रहा है इसी को लेकर आज शुक्रवार को नगर निगम और पुलिस बल के साथ 40 दुकान से यशोदा नगर तक अतिक्रमण हटाया गया यही नहीं पहले भी हटाया जा चुका है अतिक्रमण आज फिर से 40 दुकान मार्केट से लेकर यशोदा नगर तक अतिक्रमण साफ कराया गया यहां पर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने फुटपाथ तक अतिक्रमण कर रखा था जिसकी वजह से आए दिन आने जाने वालों को जाम की समस्या होती है कई बार लोगों ने नगर निगम को इसकी शिकायत भी की लेकिन अतिक्रमण अभियान के जाने के बाद फिर दो-चार घंटे में कब्जा कर अवैध रूप से फुटपाथ पर दुकान लग जाती है इससे पहले भी नगर निगम का अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया गया था आज लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक चला अतिक्रमण अभियान इस अभियान में जितने फुटपाथ पर कच्चे व पक्के दुकान या ठेला सभी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और नगर निगम के अधिकारियों ने कहा दोबारा नहीं होना चाहिए वरना मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अतिक्रमण अभियान की सूचना पर पहुंचे व्यापारी नेता कमल उत्तम ने कहा कि दुकानदारों से अपील की गई है कि वह सड़क पर अतिक्रमण न करें इसके लिये नगर निगम अधिकारियों से बात की जा रही है कि अतिक्रमण के नाम पर जिन दुकानदारों को हटाया जा रहा है उन्हें व्यापार करने के लिये नगर निगम फुटपाथ के किनारे अथवा अन्य कहीं जगह दे ताकि व्यापारी दुकानें लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।