दुस्साहसः दुपट्टे से गला कस महिला के शव को बेड में छिपाया

महेश सोनकर

थाना रावतपुर में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला की दुपट्टे से गला कस कर हत्या कर दी गई और हत्यारे ने और शव को कमरे में पड़े बेड में औंधे मुंह डाल दिया और ऊपर से बेड बंद कर गद्दा डाल दिया। इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा यहां से भाग निकला। कुछ देर बाद जब महिला का पुत्र घर में आया तो कमरे में ताला बंद था। क्षेत्रीय लोगों की मदद से ताला तोड़कर वह कमरे में गया तो बेड में उसे अपनी मां का शव मिला। क्षेत्रीय लोगों की मदद से युवक ने परिवार से ही जुड़े एक नाबालिक को संदेह के आधार पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने सास चलने की आशा में महिला को अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बड़े बेटे ने कहा कि मामा के घर गयी है मां

रावतपुर के रावतपुर गांव रामसिंह का चट्टा निवासी रंजन की पत्नी उर्मिला का शव बेड में मिला। मृतका उर्मिला के छोटे बेटे ने बताया कि वह नौवीं का छात्र है आज वह सुबह स्कूल गया था दोपहर दो बजे के लगभग घर पहुंचा तो मां को घर में न पाकर बड़े भाई पूछा आरोपी बड़े भाई ने बताया कि मां मामा के घर गई है। घर की चाभी मांगी तो मां ले गई है कि जानकारी दी। गुच्छे से कमरे की चाभी गायब होने और भाई के हावभाव देखकर कुछ अनहोनी की आशंका होने पर मोहल्ले के लोगों को बुलाया जिसके बाद उसने हथौड़े से कमरे का ताला तोड़ा । ताला टूटने के बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।वहीं जब ताला तोड़कर वह कमरे में दाखिल हुआ और बेड खोल कर देखा तो मां का शव बेड में पड़ा था। मां का शव देखकर वह दहाड़े मारकर रोने लगा। मोहल्ले के लोगों ने घर के एक नाबालिग सदस्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है जहां उसने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस पूछताछ कर हत्या करने की वजह तलाश रही है।

छोटे ने बड़े भाई पर जताया संदेह

एसीपी रंजीत कुमार ने प्रारम्भिक पूछताछ पर बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को घर के दीवान में छुपाया गया था। पुलिस पहुंची तब महिला की सासे चल रही थी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहाकि महिला के छोटे बेटे ने अपनी बड़े भाई पर मां की हत्या करने का संदेह जताया है। जिस पर आरोप है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरी बात सामने आयेगी। रावतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो जायेगा।

पति को छोड़कर दूसरे के साथ रह रही थी महिला

उर्मिला ने नशेबाजी से तंग आकर कई साल पहले पति को छोड़ दिया था और बच्चों को लेकर दूसरे के साथ रहने लगी थी। दोनों बेटे उर्मिला के पहले पति से हैं। पहले पति की मौत के बाद से उर्मिला रंजन के साथ पत्नी के रूप में रहने लगी थी । लगभग तीन मंजिला कार्नर के मकान में कई किरायेदार रहते है जिनका गेट दूसरी तरफ है जबकि एक तरफ से घर के लोगों का आना जाना था। बताया गया है कि मृतका उर्मिला का पति रंजन कल से घर पर नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि मृतका का एक बेटा गलत सोहबत में पड़ कर बिगड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *