शराब पी रहे युवकों नेे सरेराह दो भाईयों को अधमरा किया

निशंक न्यूज

कानपुर। शनिवार देर रात रावतपुर थाना क्षेत्र के नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के सामने एक दर्जन नशेबाज युवकों ने बीच सड़क पर दो सगे भाइयों को लात घूंसो और बेल्ट से जमकर पीटा जिससे राहगीरों में भय व्याप्त हो गया। वहीं बेल्ट से गला कस कर हमलावर युवकों ने बोतल फोड़ सड़क पर गिरा कर मारा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दौरान राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन नशेबाजों ने राहगीरों को गाली गलौज कर भगा दिया। वहीं एक बिल्डिंग से लोग उतर कर आए और आरोपियों को ललकारा तब जाकर तभी घायल बच पाए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल भेजा और चार नशेबाजों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की है।

पीटे गए दोनों भाई करते हैं दूध का कारोबार

रावतपुर केशवनगर निवासी अजय यादव ने बताया कि वह दूध का कारोबार करता है शनिवार को अपने भाई गौरव के साथ कार से कल्याणपुर जा रहा था। तभी शराब ठेके के पास एक दर्जन नशेबाजों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया। बीच सड़क पर ही दोनों भाइयों को लात घूंसे और बेल्ट से पीटा। शराब की बोतल भी सिर पर फोड़ दी।काफी समय तक सड़क पर ही नशेबाज उन्हें पीटते रहे ।

गाड़ी तोड़ी गर्दन को बेल्ट से कसने का प्रयास

राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो हमलावर उन्हें भी पीटने की धमकी दी। मारपीट के दौरान अजय और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां सिर फटने और गर्दन में बेल्ट कसने से आई चोट की वजह से अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल के पिता राजेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले शन्नेश्वर चौराहे के पास रहने वाले आरोपियों ने उनकी गाड़ी तोड़ दी थी। जिसके बाद से विवाद बढ़ गया था। रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि घायलों को सीएचसी कल्याणपुर भेजा गया है और चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि अगर कुछ मिनट और पुलिस न पहुंचती तो गला कसने की वजह से बड़ा हादसा हो जाता।

सड़क पर लगे मांस-मछली के ठेलों पर लगता नशेबाजों का जमावड़ा

नमक फैक्ट्री चौराहे के पास स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के बाहर पांच सौ मीटर तक मांस मछली की कई दुकानें देर रात तक सजी रहती है जहां जाम छलकाए जाते हैं।नशेबाजों के जमावड़े की वजह से यहां पर यातायात बाधित रहता है। वहीं महिलाओं का निकलना दुश्वार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *