कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में ग़ूबा गार्डेन मोहल्ले में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। महिला की आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजनों ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
19 साल पहले हुई थी शादी
बिधनू के दलेरपुर के मजरा गुरु का पुरवा निवासी किसान शिव गोपाल की पुत्री 35 वर्षीय गुड्डन की शादी 2006 में गूबा गार्डन निवासी रमाकांत उर्फ राजू के साथ हुई थी। उनका एक 16 वर्षीय एक पुत्र नमन है, जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार की शाम को गुड्डन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू की है।
पति ने नहीं दी पिता को सूचना
बिधनू से आए पिता शिवगोपाल ने बताया कि बेटी की मौत की खबर उन्हें दामाद ने नहीं दी बल्कि किसी और से मिली है। उनकी बेटी गुड्डन एक निजी अस्पताल में काम करती थी, जबकि दामाद राजू कोई काम नहीं करता है। उन्होंने बताया कि रमाकांत अक्सर बेटी से मारपीट करता था। करीब दो माह पहले बेटी से बात हुई थी तो उसने राजू द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी। वही मां उर्मिला ने बताया कि एक माह पहले वह बेटी को देखने अस्पताल आई थी, जिसके बाद से उनकी कोई बात नहीं हुई है।