यह कैसा स्कूल संचालक मासूम छात्रा से की शोहदे जैसी हरकत

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात के परसौली गांव में स्थित स्कूल का संचालक बच्ची के साथ शोहदे जैसी हरकत करता रहा। स्कूल लाने व यहां से घर तक छोड़ने के बहाने वह मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करता रहा। डांटने व घर में शिकायत करने की धमकी से डरी बच्ची काफी समय से चुपचाप अपने अंकल जैसे स्कूल संचालक की हरकतों को बर्दास्त करती रही सीमा पार होने पर बच्ची ने घर वालों को स्कूल संचालक की हरकतें बताईं तो वह भी अवाक रह गये अब पुलिस को सूचना दी गई है। कानपुर देहात के रनियां थाने की पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

बताया गया है कि परसौली में महात्मा बुद्ध आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन गांव का ही एक युवक करता है। कहा जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से एक कार से यहां के बच्चों को घर से लेने व स्कूल बंद होने पर बच्चों को छोड़ने का भी काम करने लगा था। उसके विद्यालय में पास के एक गांव की सात वर्षीय बच्ची व उसका पांच वर्षीय भाई भी इस स्कूल में ही पढ़ते हैं।

सोमवार दोपहर विद्यालय बंद होने पर रघुवीर बच्चों को लेकर निकला। अन्य बच्चों को छोडऩे के बाद वैन में एक बच्ची और उसका भाई बैठा था। उसे घर छोडऩे के जाने के दौरान रघुवीर ने बच्ची के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ की। इससे उसके चोंटे आ गईं। उसने बच्ची को डराकर चुप कराने के बाद घर में छोड़ दिया। वैन जाने के बाद बच्ची ने रोते हुए पूरी घटना मां को बताई। मां ने चोटें देखने के बाद तुरंत ही इसकी सूचना दिल्ली में काम कर रहे बच्ची के पिता को दी गई। मंगलवार को पिता के आने के बाद बच्ची को लेकर रनियां थाने पहुंचे। मामले में आरोपी विद्यालय संचालक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

बी बी ए छात्रा से अश्लीलता. थाने मे की शिकयत

कानपुरlचकेरी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक बीबीए की छात्रा का कालेज के दो युवक जीना मुश्किल किये हैं। यह दोनों कभी रास्ते में रोककर छात्रा को परेशान करते हैं तो भी उसकी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं अब दोनों छात्रा को सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं। परेशान छात्रा ने चकेरी थाने में शिकायत की है।

चकेरी क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा महाराजपुर के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है थाने में दी तहरीर में उसने बताया की साथ में पढ़ने वाले दो युवक पिछले कई माह से उसे परेशान कर रहे हैं.।आते जाते कभी छेड़छाड़ करते हैं तो कभी शरीर मे हाथ लगा देते हैं.मेरा मोबाइल नंबर कहीं से हासिल करके मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से कई फोटो निकाल कर उसे एडिट किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया उनके साथ एक महिला भी दे रही है। आरोप है की दोनों युवक उसे धमकी दे रहे हैं जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुकी है। कई बार तो वह सुसाइड करने के लिए सोचने लगी लेकिन माता-पिता का ख्याल आने पर वह खुद को रोक रही।अब सब्र का बाँध टूट गया तो एक सहेली के कहने पर थाना पुलिस के पास अपनी गुहार लगाई चकरी इंस्पेक्टर ने बताया कि एक तहरीर आई है जिसकी जांच हो रही है जल्दी दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। पता चला है दोनों युवक भी छात्र के पहले दोस्त थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *