निशंक न्यूज डेस्क
पटना।
राजद से अलग होकर अपने राजनीतिक दल जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाकर चुनाव मैदान में उतरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी प्रचार में निकले तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जननायक मानने से इंकार कर दिया। महुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये उन्होंने कहा कि वह जीतने पर इस विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन स्टेडियम बनवाएंगे और इस स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान के भी मैच भी कराएंगे।
तेजस्वी को नायक बनाकर लगाए गए हैं पोस्टर

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में कई स्थानों पर तेजस्वी को बिहार का नायक बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों को लेकर राजनीतिक गलियारे में घमासान मचा है। शनिवार को इस घमासान में तेजस्वी के बड़े भाई और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव भी कूद पड़े। जनशक्ति जनता दल का गठन कर इस पार्टी से ही महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान राजद की भी आलोचना की और अपने छोटे भाई राजद के वर्तमान अगुवाकर तेजस्वी यादव की भी। चुनाव प्रचार के दौरान जनशक्ति जनता दल (जेजीडी) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ मानने से इनकार करते हुए कहा कि तेजस्वी अपने नहीं, बल्कि पिता लालू प्रसाद यादव के बलबूते हैं।
शनिवार को अपने महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले तेज प्रताप यादव ने सामान्य बातचीत में तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ‘यह उपाधि केवल बड़े और स्थापित नेताओं के लिए है। जननायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और लालू प्रसाद यादव जैसे लोग हैं। तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं।
तेजस्वी की पहचान पिता के कारणः तेज प्रताप

बातचीत के दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी पर तीखे तीर छोड़ रहे तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी की पहचान उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कारण है, न कि उनके स्वयं के प्रयासों के कारण। उन्होंने छोटे भाई को नसीहत देते हुए कहा ‘वो हमारे पिता के बलबूते हैं, अपने बलबूते नहीं हैं, जिस दिन तेजस्वी यादव अपने भरोसे आएंगे, तब सबसे पहले वह ही उन्हें जननायक कहेंगे।’
कभी स्वयं को कृष्ण तेजस्वी को अर्जुन बताते थे तेज प्रताप
बताते चलें कि राजद और परिवार से बेदख़ल किए जाने के बाद से तेज प्रताप अपने परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) बनाकर अपने परिवार के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा है और वह जेजेडी से ही महुआ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे हैं। तेज प्रताप यादव पहले तेजस्वी को ‘अर्जुन’ और खुद को उनका ‘कृष्ण’ बताते थे लेकिन इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने भाई को ‘जननायक’ मानने से इनकार कर दिया।
महुआ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र जेजेडी के नेता तेज प्रताप ने कहा कि जनता उनके साथ है। गांव गली में लोग उनके साथ जुड़े हैं। उन्हें हर गांव और मोहल्ले से अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “महुआ में उनका किसी से मुकाबला नहीं है। पटना में उन्होंने कहा कि “महुआ में हम इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाएंगे ताकि हमारे बच्चे यहीं रहकर पढ़ाई कर सकें। यही नहीं इस विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम भी बनवाएंगे, जिसमें इंडिया-पाकिस्तान का मैच कराएंगे।

हम लालटेन में नहीं: तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि एलइडी लाइट हमारे गाड़ी में लगा है और ब्लैक बोर्ड भी हमारे पास है। हम लालटेन में नहीं हैं। तेज प्रताप ने कहा कि वह लालटेन में नहीं हैं उन्होंने कहा कि हम तो लालटेन में हैं नहीं ना हम आरजेडी में।
