कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर के पनकी रोड चौकी क्षेत्र में एक टी स्टाल के पास एसयूवी थार से उतरे युवकों ने बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवकों ने उसपर बेल्ट के कोड़े बेरहमी से बरसा दिए, वह हाथ जोड़कर छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन युवकों को रहम नहीं आया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने तहरीर देकर पांच नामजद समेत 14 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । पूरी घटना पुलिस पिकेट के चंद कदम की दूरी पर हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की है।
कल्याणपुर के बिठूर रोड निवासी राजू पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि निजी कार्य से पनकी रोड पर गए थे। इसी दौरान यादव टी स्टाल के पास खड़े हो गए, जहां एक काले रंग की थार कार आई। उससे उतरे गोविंदनगर निवासी युवकों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया। लात-घूंसों और थप्पड़ों से पिटाई की और बेल्ट के कोड़े बनाकर बेरहमी से मारते रहे। आसपास के लोगों को आता देख हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
होश में आने पर उन्हें जेब में रखे रूपये भी गायब मिले। घायल राजू ने किसी तरह घर पहुंचकर स्वजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी।वही घटना से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया,जिसमें आरोपित युवक राजू की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे है।एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपितो की तलाश कराई जाएगी।