आलोक ठाकुर
उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक कानपुर में सड़क चलते लोगों को मनमाने ढंग से लूट रहे थे। यह घूमने के नाम पर सड़क पर निकलते थे और रेकी करने के बाद लोगों को अपना शिकार बनाते थे। शनिवार को इन लोगों ने शिवराजपुर थानाक्षेत्र में अपने अंदाज में लूट की इस बार वह पुलिस के चंगुल में फंस गए। इनके पास एक मामले में लूटा गया माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पकड़े गये युवकों के अपराधिक इतिहास के संबंध में उन्नाव तथा आसपास के जनपदों की पुलिस से संपर्क किया गया है।
शिवराजपुर थानाक्षेत्र में पति पत्नी को लूटा था
मामला शनिवार देर रात का है, जब शिवराजपुर थाना क्षेत्र के महाशरण निवादा स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास गांव के आशीष कुमार और उनकी पत्नी के साथ लूट की घटना हुई थी। बाइक सवारों ने एकांत का लाभ लेकर दंपती से जेवर और नकदी लूट ली। लूट की इस घटना की जानकारी थाने तक पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की। डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने लूट की इस वारदात को गंभीरता से लिया और एसीपी अमर नाथ यादव को इस चुनौतीपूर्ण घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी।
पकड़े गए तीनों लुटेरे गंगाघाट थानाक्षेत्र के
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने अधिकारियों का रुख देख अपने मुखबिर तंत्र को भी लुटेरों की तलाश में सक्रिय किया और इनसे मिली जानकारी तथा लुटेरों तक पहुंचने के प्रयास में लगाई गई सर्विलांस समेत थाना स्तरीय टीम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रकाश में आए भवानी खेड़ा गंगोली थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के गिरजेश उर्फ ब्रजेश पासी (35) गंगा घाट थानाक्षेत्र के ही सन्नी गांव के अमन यादव (22) व शिवा पासी (18) को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में इन तीनों ने स्वीकार किया कि वह लोग घूमने के बहाने सुनसान राहों पर निकलते और एकांत में खड़े लोगों को लूटते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास घटना में लूटा गया माल बरामद किया। इन पर जनपद के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज पाए गए। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।