अमित गुप्ता।
कानपुर में रहने वाले दो युवक करते तो जरायम थे। वह पिस्टल भी बेचते थे और स्मैक तथा चरस भी लेकिन पुलिस को चकमा देने के लिए शातिरों ने पत्रकारिता का चोला अोढ रखा था। क्राइम-9 की आईडी लेकर यह पुलिस कर्मियों के बीच में घुसपैठ बनाये थे। कानपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह से जु़ड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर बिहार में बनी दो पिस्टल स्मैक तथा गांजा बरामद किया है। इनमें एक शातिर बलराम पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दूसरे युवक रजत के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
बाराबंकी से लाते थे स्मैक प्रयागराज से चरस
कानपुर कमिश्नरेट की अपराध शाखा स्वाट टीम और बिठूर पुलिस ने मादक पदार्थों और अवैध असलहो की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से पुलिस ने 27.50 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपए,920 ग्राम चरस कीमत करीब 50 हजार और दो 32 बोर पिस्टल जिनकी बाजारू कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बरामद की है।पुलिस के अनुसार दोनो आरोपित बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों और अवैध असलहो को खरीदकर कानपुर और आस पास के क्षेत्रों में अधिक दामों में बेचते थे।आरोपियों के पास से बरामद पिस्टल हैंड मेड है जो 32 बोर की है।आरोपित बलराम राजपूत पर गंभीर धाराओं में करीब 9 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया की वो स्मैक बाराबंकी और चरस भी प्रयागराज के आस पास क्षेत्रों से ही खरीद कर लाते है।
पेशेवर अपराधी है पकड़ा गया बलराम राजपूत*दो बार एनकाउंटर में हुआ था जख्मी
पकड़ा गया आरोपित बलराम राजपूत पेशेवर अपराधी है ,जिसपर गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज है।आरोपित का सन 2020 और 2024 में पुलिस से एनकाउंटर भी हुआ था जिसमें आरोपित के पैर में गोली लगी थी।उसने बताया उसका चकेरी के अपराधी और हिस्ट्रीशीटर से विवाद भी चलता है जिसकी वजह से वो पिस्टल लेकर आया था।
12 वीं तक पढ़ा बलराम राजपूत चला रहा था अपना यू ट्यूब चैनल
पकड़ा गए आरोपित बलराम राजपूत ने 12th क्लास तक पढ़ाई की है।वह अपना एक यू ट्यूब न्यूज़ चैनल भी चला रहा था। उस पर अभी तक 9 मुकदमे दर्ज है और उसके चैनल का नाम भी क्राइम 9 रखा था।
बिहार से लाकर शहर में बेंच चुके थे दस से ज्यादा पिस्टल
डी सी पी क्राइम एस एम कासिम आबिदी ने प्रेस वार्ता में बताया पकड़े गए आरोपियों के पास से स्मैक,गांजा और दो पिस्टल बरामद की गई है। आरोपित कई वर्षो से मादक पदार्थ और अवैध असलहो का व्यापार कर रहे है। ये बिहार के मुंगेर और आसपास के जिलों से पिस्टल लाते थे। मादक पदार्थों का व्यापार ये उत्तर प्रदेश के बाराबंकी(टिकरा)से करते थे।ये लोग करीब 10 से अधिक बार कानपुर आकार मादक पदार्थों और पिस्टल की सप्लाई कर चुके है।पुलिस इनकी कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड मांगेगी जिससे इनके पूरे गिरोह पर कठोर कार्यवाई की जा सके।