निशंक न्यूज।
कानपुर। स्वरूप नगर पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शहर में ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की चोरी करता था। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आकाश यादव, विशाल मिश्रा और मोहित कनौजिया हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों पेशेवर वाहन चोर हैं और कानपुर नगर के कई थानों में हत्या, लूट और चोरी जैसे संगीन मामलों में वांछित हैं। यह कार्रवाई कानपुर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई एक ई-रिक्शा और अन्य आपराधिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
कबाड़ियों को बेंचते थे चोरी के ई-रिक्शा
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह रात के समय सुनसान इलाकों से ई-रिक्शा चुराता था और फिर उन्हें कबाड़ियों को बेच देता था। आरोपियों से पूछताछ में शहर की कई अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
जांच जारी सामने आ सकते और मामले
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि स्वरूपनगर पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है। इन आरोपियों पर कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं। हमारी जांच जारी है और और भी मामले सामने आने की संभावना है।
