निशंक न्यूज, कानपुर
कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में पीछे की दीवार को फांदकर घर में घुसे चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। पुलिस का मानना है कि वारदात को अंजाम देने वाले आसपास के ही हो सकते हैं।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र का महिगवां गांव नदी के छोर पर आबाद है। यहां शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में पीछे की छोटी दीवारों को लांघ नकदी व माल चुरा लिया। पीड़ित दुर्गा पुत्र भैयालाल ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे पत्नी अर्चना के साथ घर के बाहर लेट गए। कुछ देर बाद मोबाइल चार्ज करने के लिए मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जोर देकर किसी तरह खोला तो भीतर का दरवाजा खुला देख भौचक्के रह गए। अंदर जाकर देखा तो कमरे में 10 हजार नकदी से भरा बक्सा नदारद मिला। तलाश में कुछ दूरी पर मौजूद नागेश्वर के बगीचे में खाली बक्सा मिला।
चोरी की दूसरी घटना के संबंध में बताया गया है कि यह वारदात रामसेवक के घर हुई। वह अपनी बेटी के ससुराल में सावनी देने गए थे। इस दौरान घर में पत्नी सोमवती और दो बेटे अमित व नागेश मौजूद थे। रात करीब 12 बजे गांव में शोर शराब सुनकर सचेत हुई सोमवती घर के अंदर गईं तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और बक्सा भी गायब हैं। तलाशने पर बक्सा तो पास स्थित उमेश के बंगले के पास मिला, लेकिन उसमें से जेवरात गायब थे। घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। प्राथमिक जांच के आधार पर घटना में किसी करीबी के संलिप्त होने की बात सामने आई। चोरी किए गए जेवर और नकदी को लेकर भी संशय की चर्चा रही। उधर, कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि कई एंगल से छानबीन की जा रही है, शीघ्र अनावरण किया जाएगा।