निशंक न्यूज
नई दिल्ली/कानपुर : पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से टीएमसी सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने कहा कि कानपुर के लोगों में क्रिकेट े प्रति गजब का जुनून है। उन्होंने कानपुर में हुए आपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों से सेना का मनोबल बढ़ने के साथ ही जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह बातें उन्होंने दिल्ली में कानपुर के सांसद व आपरेशन सिंदूर का सफल आयोजन करने वाले रमेश अवस्थी से कही सांसद रमेश अवस्थी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कानपुर में क्रिकेट के विकास और ग्रीन पार्क स्टेडियम के उन्नयन पर भी विचार-विमर्श किया।
आपरेशन सिंदूर कप के अगले सीजन में शामिल हो सकते हैं यूसुफ पठान
दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने यूसुफ पठान को कानपुर में आयोजित ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ क्रिकेट मुकाबले के बारे में बताते हुए मुकाबले का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। यह टूर्नामेंट सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशप्रेम के जज्बे को समर्पित था। यूसुफ पठान ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की फिटनेस और क्रिकेट को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने अगले सीजन में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की इच्छा भी जताई।
नियमित दूर्नामेंट हों तो कई सितारे दे सकता है कानपुर
इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कानपुर को क्रिकेट हब के रूप में विकसित करने पर चर्चा की। यूसुफ पठान ने सांसद रमेश अवस्थी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कुछ सुझाव दिए जिसमे कानपुर में क्रिकेट अकादमियों की स्थापना और प्रशिक्षण सुविधाओं को मजबूत करने का सुझाव प्रमुखता से रहा। उन्होंने कहा, “कानपुर में क्रिकेट के प्रति जबरदस्त जुनून है। आधुनिक सुविधाओं और नियमित टूर्नामेंट्स से यह शहर नए क्रिकेट सितारे दे सकता है।” रमेश अवस्थी ने इन सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। कानपुर में पहले से खेल को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जल्द ही जनता और खेल प्रेमियों के बीच ये देखने को मिलेंगे ।
ग्रीन पार्क के विकास के लिये कई योजनाओं पर हो रहा काम
सांसद रमेश अवस्थी ने चर्चा में ग्रीन पार्क स्टेडियम के विकास पर भी ध्यान केंद्रित रहा। सांसद रमेश अवस्थी ने चर्चा के दौरान यूसुफ पठान से वार्ता में बताया कि वो कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, दर्शक दीर्घा, और रात्रि मैचों के लिए फ्लडलाइट्स की दुरुस्त करने की दिशा में योजनाओं के साथ कार्य कर रहें है । जल्द जनता को ऐतिहासिक ग्रीनपार्क असली स्वरूप में समर्पित किया जाएगा, ग्रीनपार्क कानपुर की पहचान है, उसे खोने नही दिया जाएगा । ऐसे में केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन देते हुए श्री अवस्थी ने कहा, “ग्रीन पार्क भारतीय क्रिकेट की शान है। हम इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए पीपीपी मॉडल पर विचार कर रहे हैं।”