वेद गुप्ता
कानपुर। फ्रेंडशिप डे के खास अवसर पर कानपुर मेट्रो ने गोल्डन क्लब के सहयोग से नयागंज मेट्रो स्टेशन पर एक सुरमयी संध्या का आयोजन किया, जिसने यात्रियों को संगीत और दोस्ती के जज़्बे से सराबोर कर दिया।
शाम 5 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे”, “सलामत रहे दोस्ताना हमारा” जैसे गीतों की धूम रही। कलाकारों ने दोस्ती पर आधारित लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियों से न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उन्हें साथ गुनगुनाने पर भी मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गायिका अर्चना सिंह की मधुर प्रस्तुति से हुई। उन्होंने “दोस्ती का नाम ज़िंदगी”, “मेरी दोस्ती मेरा प्यार”, “ओ साथी रे तेरे बिना क्या जीना” जैसे गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कृतिका अग्निहोत्री ने “तेरे जैसा यार कहां” और सुमित दत्ता ने “जब कोई बात बिगड़ जाए” जैसे सदाबहार गानों से समा बांध दिया।

बाल गायक सारांश तिवारी ने “मेरे यार को मिला दे” गाकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं।
इस आयोजन की खास बात यह रही कि दर्शकों ने भी मंच पर आकर गीत प्रस्तुत किए और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। गोल्डन क्लब की ओर से अनुज निगम ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह कार्यक्रम कानपुर मेट्रो की ‘शो योर टैलेंट’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस पहल के तहत मेट्रो स्टेशन पर सोलो/ग्रुप गायन, बैंड प्रस्तुति, स्केचिंग, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।