निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर के उर्सला अस्पताल में बुधवार की रात उस समय हंगामा हो गया जब एक डाक्टर ने यहां के कर्मचारी पर थप्पड़ बरसा दिये। डाक्टर का कहना है कि वह मरीज देखने अस्पताल गए थे यहां बिना वर्दी के घूम रहे एक कर्मचारी ने उन्हें अस्पताल जाने से रोका और परिचय देने के बाद भी बहस की। इधर कर्मचारी ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है।
बताया गया है कि उर्सला में तैनात डाक्टर वीकेएस कटियार बुधवार की रात किसी मरीज को देखने अस्पताल गये थे यहां किसी बात पर विवाद हुआ कर्मचारी ने उनसे बहस करनी शुरू की तो विवाद बढ़ गया और सुरक्षा कर्मियों तथा अन्य के सामने ही डाक्टर ने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। एक बार पीटने के बाद जब लोगों ने अलग कर दिया तो इसके बाद दोबारा फिर डाक्टर कटियार ने कर्मचारी के साथ मारपीट की। बाद में अन्य कर्मचारियों की गुहार पर डाक्टर यहां से चले गए।
कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना
डाक्टर तथा कर्मचारी के बीच हुई मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर कर्मचारी के कई समर्थक उसके पक्ष में पहुंच गए और इन लोगोें को मारपीट करने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इन लोगों ने कर्चमारी की तरह से कोतवाली में डाक्टर के खिलाफ तहरीर भी दी।
जान नहीं पाया कि वह कर्मचारी है और मुझे क्यों रोका
इस संबंध में डाक्टर कटियार की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वह मरीज को देखने गए थे वह जान ही नहीं पाए कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा अस्पताल के भीतर जाने से क्यों रोका गया। वह यह भी नहीं जानते थे कि जो व्यक्ति उन्हें अस्पताल में जाने से रोक रहा है वह कर्मचारी है क्योंकि उसने वर्दी भी नहीं पहन रखी थी।