रेलवे स्टेशन के बाहर लग्जरी गाड़ी में मिला सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव

निशंक न्यूज।

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़ी एक लग्जरी गाड़ी में शुक्रवार को सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर का शव मिला। इंस्पेक्टर वर्तमान में पुलवामा में तैनाता थे। जानकारी मिलते ही सीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बताया गया है कि यह लग्जरी गाड़ी आरपीएफ थाने के सामने पार्किंग में ख़डी थी गाड़ी मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और गाड़ी चेक की। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

सुबह से कार खड़ी थी जीआरपी थाने के बाहर
निर्मल उपाध्याय को शुक्रवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। उन्होंने अपने परिजनों को सूचना देकर बताया भी था, लेकिन शुक्रवार की अलसुबह साकेत नगर स्थित ससुराल से निकलने के कुछ देर बाद फोन स्विच-ऑफ हो गया। देर शाम तक कोई जानकारी नहीं आई तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेहटा में रहने वाले परिजनों ने निर्मल की ससुराल में संपर्क किया। पत्नी भी हाल-खबर नहीं मिलने से परेशान थी, ऐसे में निर्मल के मामा के लड़के प्रवीण को खोजबीन करने के लिए कहा गया। प्रवीण तलाश करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे तो कैंट साइट में हनुमान मंदिर के बाहर निर्मल की कार एमजी हैक्टर खड़ी नजर आई। कार अंदर से लॉक थी, जबकि ड्राइविंग सीट पर निर्मल बेसुध नजर आए। पूछताछ में मालूम हुआ कि, कार सुबह से यूं ही लावारिस खड़ी है।


ट्रेन से जाना था तो कार लेकर क्यों आए


निर्मल के परिजनों का दावा है कि, उन्हें शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाना था। ऐसे में सवाल लाजिमी है कि, ट्रेन से जाना था तो निजी कार लेकर अकेले रेलवे स्टेशन क्यों आए। यदि कोई साथ आया था तो वह कहां और क्यों लापता है। सवाल यह भी है कि, यदि किसी से कार लेकर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी तो वह देर शाम तक कार लेने क्यों नहीं आया। कयास है कि, कार को स्टेशन से लेकर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिसे सौंपी गई थी, उसने फोन किया होगा, लेकिन निर्मल का फोन स्विच-ऑफ होने के कारण लौट गया होगा। बहरहाल, निर्मल के ममेरे भाई प्रवीण जोशी के जरिए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर हिमांशु शर्मा और एएसआई सुनीता ने काले रंग की एमजी हेक्टर (नंबर 23BH3881L) से निर्मल को निकालकर निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर रितेश द्विवेदी ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

हार्ट-अटैक की आशंका, पत्नी हुई बेसुध


डाक्टर्स के मुताबिक, गर्मी के मौसम में ज्यादा शराब पीने और उमस के कारण हार्ट-अटैक के कारण मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस की तलाशी में कार के अंदर से शराब की बोतल, पानी और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना देकर निर्मल की पत्नी को बुलाया गया है, लेकिन अभी उनकी हालत ऐसी नहीं है कि कुछ जानकारी मिल सके। निर्मल के ससुराल वालों ने बताया कि, निर्मल ड्रिंक बहुत करते थे।
निर्मल उपाध्याय को शुक्रवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। उन्होंने अपने परिजनों को सूचना देकर बताया भी था, लेकिन शुक्रवार की अलसुबह साकेत नगर स्थित ससुराल से निकलने के कुछ देर बाद फोन स्विच-ऑफ हो गया। देर शाम तक कोई जानकारी नहीं आई तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेहटा में रहने वाले परिजनों ने निर्मल की ससुराल में संपर्क किया। पत्नी भी हाल-खबर नहीं मिलने से परेशान थी, ऐसे में निर्मल के मामा के लड़के प्रवीण को खोजबीन करने के लिए कहा गया। प्रवीण तलाश करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे तो कैंट साइट में हनुमान मंदिर के बाहर निर्मल की कार एमजी हैक्टर खड़ी नजर आई। कार अंदर से लॉक थी, जबकि ड्राइविंग सीट पर निर्मल बेसुध नजर आए। पूछताछ में मालूम हुआ कि, कार सुबह से यूं ही लावारिस खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *