जूही में पानी की किल्लत दूर करेंगे सब्मर्सेवल पंप

आलोक ठाकुर

जूही बिनोवा नगर क्षेत्र में लंबे समय से बनी पानी की दिक्कत आने वाले कुछ दिनों में दूर हो सकती है। आम लोगों की पानी की समस्या दूर कराने के लिये क्षेत्रीय पार्षद शालू कनौजिया ने अपने प्रयास से नौ सब्मर्सेवल पंप स्वीकृत कराए शुक्रवार को इन पंप का भूमि पूजन कर का शुरू कराया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद को धन्यवाद दिया। पिछले कुछ दिनों से जूही बिनोबा नगर क्षेत्र के तमाल लोग पीने के साफ पानी की समस्या से जूझ रहे थे।

पानी की समस्या को लेकर अक्सर होता था आंदोलन

आपको बता दे कि वार्ड 14 के विनोबा नगर और राखी मंडी में पानी की समस्या को लेकर काफी समय से छेत्री नागरिकों द्वारा आंदोलन किया जाता रहा है क्षेत्र की पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि पेयजल का संकट काफी गंभीर है खासकर उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर गर्मी के मौसम में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती है उन्होंने बताया कि पहले समर्शिवल पंप बुद्ध विहार में लगाया गया है जो बहुत जल्दी क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होगा पार्षद शालू कनौजिया ने बताया की क्षेत्र में पानी में क्रोमियम की समस्या काफी गंभीर है उससे निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है साथ ही पुरानी बड़ी लाइन जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है नगर निगम के अधिकारीयो से मिलकर दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है आपको बता दे कि पहले चरण में 9 समरसेबल पंप लगाए जाने की संस्तुति हुई है इस अवसर पर पार्षद ने बताया कि एक समरसेबल पंप से क्षेत्र के करीब 500 से 600 घरों के लोगों को लाभ मिलेगा। बुद्ध बिहार क्षेत्र में भूमि पूजन के संबंध में पार्षद ने कहा कि यहां बुद्ध की आराधना करने के लिये तमाम लोग आते हैं इन लोगों को भी इस पंप से काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगाई जा रहे समरसेबल पंप वार्ड की जनता के अथक प्रयासों का ही नतीजा है इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाएं और संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे

राखी मंडी के लोगों को मिलेगी ज्यादा राहत

कानपुर भीष्म गर्मी और पानी की किल्लत से क्षेत्र की जनता को राहत देने के उद्देश्य से कानपुर के नगर निगम वार्ड 14 में आज 9 समरसेबल पंपों का भूमि पूजन किया गया। पानी की किल्लत से जूझ रही खास कर विनोबा नगर और राखी मंडी में रहने वाले लोगों ने सरकार समेत नगर निगम की इस पहल का जोरदार स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *