साहब,पोस्टमार्टम रुकवाइये मै तो जिंदा हूं

वेद गुप्ता

कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर थाने में शुक्रवार की सुबह एक युवक पहुंचा और पुलिस कर्मियों के सामने चीखकर कहने लगा साहब पोस्टमार्मट रुकवाइये मैं तो जिंदा हूं और पुलिस ने किसी और के शव में मेरा बताकर मेरे नाम से ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक की यह बातें सुन यहां मौजूद पुलिस कर्मी भी एकत्र हो गए। तुरंत ही पड़ताल कराई गई तो बात सही निकली कि जिस युवक की मौत होने की बात जानकारी में आने पर पुलिस ने उसके नाम से एक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा वह शव किसी और का था। गलत पहचान होने के कारण ऐसा हो गया। पुलिस ने तुरंत युवक का पोस्टमार्टम रुकवाया और मृत मिले युवक की पहचान कराने के प्रयास फिर से तेज किये। देर शाम तक उस मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी थी जिसका शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया था।

बताया गया है कि घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे पर गुरुवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला था। काफी देर बाद भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने वॉट्सएप ग्रुपों पर लावारिस युवक का शव मिलने की फोटो वायरल कर दी। देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर सुमन नाम की महिला ने शव की शिनाख्त कानपुर देहात के ईदुरुख निवासी अपने भाई अजय संख्वार पुत्र मथुरा प्रसाद के रूप में की थी, घाटमपुर पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में युवक के शव का पोस्टमार्टम होना था।

घाटमपुर थाने में परिवार वालों के साथ अपने जीवित होने की जानकारी देता युवक

फैक्ट्री में अपनी मौत की जानकारी मिली तो युवक पहुंचा थाने

कानपुर देहात के ईदुरुख निवासी अजय संख्वार पुत्र मथुरा प्रसाद ने शुक्रवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि साहब! पोस्टमार्टम रुकवाइये मै तो जिंदा हूं। पुलिस यह सुनकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी अवाक रह गए। पुलिस ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है। इसके बाद युवक ने पुलिस को बताया कि वह भीतरगांव कस्बा स्थित एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है। आज सुबह ईंट भट्ठे में पुलिस उसके बारे में पूछताछ करने पहुंची थी, पुलिस कर्मियों ने उसे बताया कि उसकी बहन ने एक लावारिस शव की शिनाख्त उसके रूप में की है। जिसके बाद शव को घाटमपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहां की पुलिस ने ही घाटमपुर थाने पहुंचकर अपने जिंदा होने की बात बताने को कहा। यह भी कहा कि तुमने थाने जाकर पूरी बात नहीं बताई तो कागजों में तुम मृत घोषित हो जाओगे। यह सुनकर युवक परेशान हो गया। इसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर खुद के जिंदा होने का प्रमाण देते हुए कहा कि साहब! मेरा पोस्टमार्टम रुकवाए, मै जिंदा हूं।

पुलिस बोली कराई जाएगी मारे गये युवक की पहचान

घाटमपुर पुलिस का कहना है कि मुख्य चौराहे पर एक युवक का लावारिस शव पड़ा मिला था, परिजनो ने शव की शिनाख्त युवक के रूप में की थी, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। हालांकि युवक ने खुद थाने पहुंचकर जिंदा होने की बात बताई है, इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रुकवाकर लावारिस शव की दोबारा शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *