निशंक न्यूज, कानपुर।
पुराना सीसामऊ की तंग गलियों में रहने वाले समाजसेवी काली शंकर मिश्रा ने जीते जी रक्षा प्रतिष्ठान से जुड़कर देश सेवा की। वह बच्चों का लालन पालन करने के साथ ही क्षेत्र में समाज सेवा के काम भी लगे रहते थे। बच्चों को भी समाज सेवा की सीख देते थे जिसे बच्चों ने उनकी दी हुई सीख को बच्चों ने आत्मसात किया और उनके मरणोपरांत क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिये एक पूरी गली को सीसी सड़क के रूप में परिवर्तित कराने के बाद इस सड़क व गली का नाम उनके नाम पर ही रखवा दिया। जिसका लोकापर्ण रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। सड़क व गली का नाम समाज सेवी काली शंकर मिश्रा जी के नाम पर रखने के साथ ही उनके बच्चों ने उनका नाम भी अमर कर दिया। अब जो भी इस सड़क से निकलेगा उसे कालीशंकर जी द्वारा अपने पुत्रों को दी गई समाजसेवा की सीख याद आएगी।
पंडित कली शंकर मिश्रा मार्ग का भव्य लोकार्पण

कानपुर: कानपुर नगर के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। पी रोड स्थित सीसामऊ में पंडित कली शंकर मिश्रा मार्ग का नामकरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडे ने किया। इस मौके पर एमएलसी सलिल विश्नोई भी मौजूद रहे। इस मार्ग का नामकरण पंडित कली शंकर मिश्रा मार्ग के नाम से किया गया। लोकार्पण के दौरान सतीश महाना ने कहा, “पंडित कली शंकर मिश्रा जी का नाम इस मार्ग से जुड़ना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उनका योगदान समाज और शिक्षा जगत में अमूल्य रहा है। यह मार्ग शहर की प्रगति का प्रतीक बनेगा।” महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम की ओर से सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा निरंतर प्रयास है कि कानपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाए। यह मार्ग उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
खड़जें की सड़क को चमाचम देख खुश हुए क्षेत्रीय लोग
जिस गली का नाम समाजसेवी काली शंकर मिश्रा जी के नाम पर रखा गया कुछ समय पहले तक यह गली खड़ंजे की बनी थी जिसके चलते अक्सर बीच की एक ईंट उखड़ने पर लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी। संकरी गली होने के कारण समस्या और बढ़ जाती थी। रविवार को यह सड़क सीसी सड़क के रूप में परिवर्तित हो चुकी थी। जिससे साइकिल व बाइक सवारों को निकलने में आसानी हो रही थी।
गली में हैं कई प्राचीन मंदिर
सीसी मार्ग बनने के बाद आज जिस सड़क का लोकापर्ण किया गया उस गली में कई प्राचीन मंदिर हैं यहां दर्शन करने के लिये रोज ही हजारों भक्त जाते हैं। हरसहाय डिग्री कालेज के पीछे की सड़क पर स्थित पुराने सीसामऊ के इस इलाके में स्थित मंदिरों को काफी प्राचीन बताया जाता है। लगभग हर दूसरे घर के बाहर ही एक मंदिर बना है और पास ही दो बड़े प्राचीन मंदिर भी स्थित हैं।
पूरी गली को कराया जाएगा रोशनी से जगमग
एसएएफ में काम करने वाले कालीशंकर मिश्रा के पुत्र पत्रकार नीरू मिश्रा, पंकज मिश्रा,मनोज मिश्रा आदि ने कहा कि पिता द्वारा दी गई समाज सेवा की सीख के चलते इस गली व सड़क का नाम उनके नाम पर कराने के लिये नगर निगम में प्रयास किया गया था। महापौर प्रमिला पांडे तथा विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई के प्रयास से यह संभव हो सका। आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने सड़क का लोकापर्ण किया। अब प्रयास होगा कि इस पूरी गली को रोशनी से जगमग कराया जाए ताकि क्षेत्रीय लोगों को और सहूलियत हो सके। कार्यक्रम में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी, पूर्व कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, बलराम पांडे, अशोक दीक्षित, रमन मिश्रा, मार्शल सहित भारी संख्या में पत्रकार-छायाकार के अलावा कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी व दिनेश शुक्ला, पार्षद पवन गुप्ता तथा अन्य समाजसेवी नीरज दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।