आलोक ठाकुर
कानपुर। शहर में बार कोड न लगाने वाले ई-रिक्शा चालकों की चेकिंग से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को बारादेवी चौराहे पर रिक्शा खड़े कर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि ई-रिक्शा व बैटरी आटो खड़ा करने के लिये चौराहों पर स्टैंड बनाए जाएं ताकि इन्हें व्यवस्थित ढंग से खड़ा किया जा सके। यहां यह भी कहा गया कि चेकिंग के नाम पर रिक्शा चालकों को परेशान न किया जाए इनके चलने के लिये रूट निर्धारित किये जाएं जैसा कि पहले नगर निगम द्वारा किया जा चुका है।
किदवई नगर बारादेवी चौराहे पर ई रिक्शा चालकों का बारकोड एवं रूट को लेकर हंगामा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन कहा 4,5 किलोमीटर ई रिक्शा चलाने पर हमारे घर का खर्च पूरा नहीं होगा गाड़ियों की किस्तें भी होती है उनको भी देना है ई रिक्शा चालकों का कहना है कि जिनके सारे कागज कंप्लीट हैं उनको हर जगह जाने की परमिशन दी जाए वहीं कुछ ई रिक्शा चालकों ने यातायात ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारकोड एवं रूट के नाम पर फर्जी चालान किए जा रहे हैं जिनके कागज पूरे हैं उन पर भी चालान किए जा रहे हैं पैसे मागे जाते है ई रिक्शा चालकों ने कहा यदि हमारे मांगे पूरी नहीं होंगी तो यह विरोध प्रदर्शन बराबर जारी रहेगा। वही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया रोड पर लगे जाम को खुलवाया और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों को समझाते हुए कहा कि आप शांति पूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कीजिए और लिखित में प्रार्थना पत्र दीजिए आपकी बातों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।