निशंक न्यूज।
थाना सेन पश्चिमपारा क्षेत्र में एक युवक से नकदी, मोबाइल व पर्स की लूट की घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस टीम ने रविवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक को ऑटो में सवारी के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर लूटपाट की गई थी। शातिरों ने युवक से ₹3560 नगद, वीवो Y91 मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था) सब लूट लिया था। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोबाइल, नगदी व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिया।
डीसीपी दक्षिण दीपेद्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में एक के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज है। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस की तत्परता व सक्रियता से इस घटना का सफल खुलासा कर अभियुक्तों को न्यायिक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।