निशंक न्यूज।
कानपुर। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश के सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कानपुर सागर राजमार्ग पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अभियान की समीक्षा के लिये प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के.सत्यनारायण स्वयं कानपुर पहुंचे और डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार के साथ काफी देर तक कानपुर में किये जा रहे कामों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मातहतों के साथ ही अन्य संबंधित लोगों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी लिये।
सागर मार्ग पर ब्लैक स्पाट पर तैनात की गई पुलिस
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कानपुर नगर में एनएच 34 (कानपुर–हमीरपुर मार्ग) का निरीक्षण किया गया। मार्ग पर चिन्हित 8 ब्लैक स्पॉट्स पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है, रोड मैप,बोर्ड लगाए गए हैं तथा बिना हेलमेट वाहनों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। एनएचएआई व ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ मिलकर डिवाइडर, बैरियर व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
सड़क हादसों में आ रही कमी
यह कहा गया कि निरीक्षण में पाया गया कि पिछले 18 दिनों में दुर्घटनाओं व मृत्यु में कमी आई है। साथ ही बिना नंबर प्लेट/ग्रीस लगी गाड़ियों के विरुद्ध भी अभियान चल रहा। दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिक को ₹25,000 पुरस्कार एवं पीड़ित को ₹1.5 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा भी दी जाएगी।