कानपुर, निशंक न्यूज
रावतपुर पुलिस ने मंगलवार को हारजीत की बाजी लगा रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के पास से 14 हजार की नकदी सहित ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर कानूनी कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर दी दबिश
पुलिस ने बताया कि रावतपुर कर्बला स्थित उमेश के घर के बाहर आड़ में जुए की फड़ सजी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे चार लोगों सतीश चंद्र वर्मा, अश्वनी कुमार गुप्ता, राज कुमार वर्मा व श्यामबाबू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जुए की फड़ से चौदह हजार रुपए और ताश की गड्डी बरामद हुई है।
भाग निकले कुछ जुआरी
पुलिस के मुताबिक कई जुआरी मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जुए की फड़ अजय पौडवाल ही सजाता था।