निशंक न्यूज, कानपुर
कंपनी में रखने के बाद मैनेजर आए दिन सहकर्मी युवती को परेशान करता था, उससे अक्सर छेड़छाड़ करता और जान से मारने की धमकी देता। परिजनों से जानकारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया है।
डिजिटल मार्केटिंग़ फर्म का मैनेजर है आरोपी
रावतपुर थानाक्षेत्र में स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग़ फर्म का आफिस है। यहां पर यशोदानगर निवासी फैजान हुसैन वारसी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आफिस में रावतपुर निवासी युवती भी काम करती है। उसका आरोप है कि गैरधर्म का मैनेजर आफिस में अक्सर अश्लील बातें करता है और उसे मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज करता है। आफिस में अकेला पाकर अक्सर शारीरिक छेड़छाड़ करता है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
मैनेजर की रोज रोज की हरकत से तंग आकर उसने घरवालों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर बजरंग दल के जिला प्रमुख राम अभिषेक द्विवेदी, राजा,गणेश और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। काफी समय के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। पुलिस ने आरोपी फैजान हुसैन वारसी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।