निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर नगर व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की रात हुई झमाझम बारिश से व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी। जलभराव होने से शनिवार दोपहर तक शहर के कई मार्गो पर जाम लगा रहा। राहगीर समय से अपने दफ्तर नही पहुंच सके। बारिश का प्रभाव इतना ज्यादा था कि घरो की छतो पर भी पानी भर गया। लोग रात्रि में उठकर घरों की सफाई करते रहे। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेलपटरी धस गयी। इधर शहर के बीचो बीच हरबंश मोहाल क्षेत्र में तेज बारिश व पानी के रिसाव के कारण सड़क धसी। पुलिस को बैरियर लगाकर इस मार्ग का यातायात रोकना पड़ा।

चौबेपुर में रेल ट्रैक धंसा, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा
बताया गया है कि रात्रि करीब तीन बजे बारिश शुरू हुई। इसके बाद कुछ ही देर में हुई झमाझम बारिश से कानपुर पर कन्नौज मार्ग पर चौबेपुर के पास हाईवे से रिसकर रेलवे ट्रेक पर पहुंचे पानी से रेलवे लाईन धसक सी गयी। इस बात की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी हरकत में आ गये। इन लोगो ने आगे सूचना दी। इसके बाद सर्तक हुए रेलवे कीमैन ने कासन पर लगाई गयी लाल झंडी से सिग्नल देकर कालिंदी एक्सप्रेस को कुछ पहले ही रोक लिया। रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से कोई हादसा तो नही होने पाया लेकिन कालिंदी एक्सप्रेस को करीब 45 मिनट तक यहां रोकना पड़ा। इसके बाद सूचना मिलने पर एनएचआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेल कर्मियो की मदद से रहत कार्य कर किसी तरह कालिंदी एक्सप्रेस को कासन देकर यहां से रवाना किया गया। स्थानीय लोगो तथा रेल कर्मचारियों की मानी जाये तो। रेलवे क्रॉसिंग के कीमैन के द्वारा बड़ी सूझबूझ से कासन पर लगाई लाल झंडी लाल झंडी देख कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने लगाई ब्रेक 45 मिनट तक खड़ी रही कालिंदी एक्सप्रेस एनएचआई की घोर लापरवाही से बारिश का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंचा रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा ट्रैक को किया गया ठीक और ट्रेन को दी गई हरी झंडी। सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों और एनएचआई के भी अधिकारियों ने भी मौके पर किया निरीक्षण। रेलवे ट्रैक को दुरस्त करने का कार्य चलता रहा। जिससे कार्य रेलवे ट्रैक का आवागमन सामान्य रूप से चालू किया गया है धीमी गति से निकाली जानी लगी।
भूसा टोली में केस्को की लापरवाही सड़क धंसी
भारी बारिश के बीच हुए जलभराव व पानी के रिसाव के चलते हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के भूसाटोली इलाके में शनिवार की सुबह सड़क धस गयी। सड़क धसने से यातायात प्रभावित हो गया। भाजपा के विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने इस हादसे के फोटो शोसल मीडिया में वायरल किए है। श्री विश्नोई के अनुसार भूसा टोली और मोती मोहाल के बीच की सड़क बरसात के पानी रिसने से धंस गई, सूचना मिलने पर मौके पर हमारी पार्टी की पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या मिश्रा, पार्षद आदर्श गुप्ता, हमारे सहयोगी राहुल जायसवाल, विजय साहु, नवनीत जैन लाला, उज्जवल जायसवाल सबसे पहले पहुंचे। मौके पर ही नगर निगम के चीफ इंजीनियर जैदी साहब और मेट्रो के अधिकारी बुला लिए गए और मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है। शीघ्र ही सड़क को ठीक करा दिया जाएगा। भगवान का शुक्र है, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।

मौके पर पहुंचे पार्षद रजत बाजपेयी का कहना है कि क्षेत्र में सड़क धंसने की यह घटना केस्को की लापरवाही के कारण हुई। पार्षद ने बताया कि कुछ समय पहले सड़क खुदाई के दौरान सीवर लाईन से रिसाव हो रहा था, लेकिन केस्को ने इस रिसाव को नजरअंदाज करते हुए केबिल डालकर इसके भीतर ही केस्को को काम कर दिया। जिससे रिसाव होता रहा और शुक्रवार की रात्रि हुई तेज बारिश से यह सड़क धंस गयी। उन्होंने बताया कि सड़क धंसने के कारण पुलिस ने दोनो तरफ बैरिकैडिंग लगाकर यातायात रोक दिया। दोपहर बाद पहुंचे नगर निगम के दस्ते ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल डालने के दौरान एवं नीचे मेट्रो निकलने के दौरान कंपन से सड़क धंस गई है।
आलम मार्केट मकान का छज्जा गिरा, एक गंभीर

जानकार लोगो की मानी जाये तो लगातार बारिश से मुस्लिम क्षेत्र की प्रमुख कपड़ा बाजार आलम मार्केट में एक मकान का छज्जा गिर पड़ा। जिससे सड़क पर मलवा गिरने से पूरा यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने दादामिया चौराहे से बांसमंडी के बीच बैरियर लगाकर यातायत रोक दिया ताकि कोई हादसे का शिकार न हो सके। बताया गया है कि बीते कुछ घंटो से लगातार हो रही बारिश से जर्जर मकान का गिरा छज्जा। छज्जा गिरने से नीचे खड़ा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया।
तोड़ा जायेगा 100 साल पुराना मकान
आलम मार्केट में छज्जा गिरने के संबंध में बताया गया है कि यह मकान करीब 100 साल पुराना था। ध्रुव कुमार के इस मकान को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है। मकान के ऊपरी हिस्से में मकान मालिक रहते है। जबकि निचले हिस्से में दो किरायेदार परिवार के साथ निवास करते है। इस मकान में ही एक पुरानी चाय की दुकान भी है, जो क्षेत्रीय लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है। सुबह छज्जा गिरने से यहां खड़ा एक युवक घायल हुआ। इसकी जानकारी पर पहुंची नगरनिगम की टीम ने इस पूरे मकान को ही जर्जर बताया तो अधिकारियों ने निर्देश दिए कि इस पूरे मकान को ही गिरा दिया जाय ताकि आगे किसी हादसे को रोका जा सके। पुलिस व नगरनिगम की टीम ने मकान में रहने वालो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पांच घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
शुक्रवार रात्रि करीब तीन बजे से सुबह करीब आठ बजे तक हुई बारिश ने नगरनिगम की पोल खोल दी। शहर जगह जगह जलभराव हो गया। ग्वालटोली का वीआईपी रोड हो या दक्षिण का प्रमुख साकेत नगर मार्ग। सभी जगह जलभराव होने से लोगो को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्वालटोली खलासी लाइन को जोड़ने वाले मार्ग पर नाले के किनारे हुई जलभराव से कई लोग यहा फंस गये। यहां कई लोग वाहन से गिरे भी क्योंकि पूर्व में नाले के ऊपर की पटान काफी ऊपर थी।
उत्तर का दक्षिण से कट गया सम्पर्क

बताया गया है कि कुछ घंटे की झमाझम बारिश से नगरनिगम की तो पोल खुली ही उत्तर जिले का दक्षिणी क्षेत्र में रहने वालो का सम्पर्क काफी देर कटा रहा। इस कारण यह था कि चावला मार्केट मार्ग पर मुख्य सड़क पर दोनो तरफ पानी भरा था जिससे भीषण जाम लग गया और दक्षिण के लोग उत्तर की तरफ जा नही पा रहे थे। इस जलभराव के चलते गोविन्द नगर बी ब्लाक सी ब्लाक सहित आसपास के हर मोहल्ले की गलियो में पानी भरा रहा। जिससे राहगीर निकले तो आकर इन गलियो में फंस गये। दक्षिण उत्तर के बीच सम्पर्क कटने का दूसरा प्रमुख कारण जूही पुल पर जलभराव होना रहा। इस पुल से कोई राहगीर निकलने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था। गोविन्द नगर व जूही पुल पर जल भराव के चलते जाम लगने से लगभग पूरा ट्रैफिक बाबूपुरवा पुल पर आ गया।