निशंक न्यूज।
कानपुर। दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल का 15 स्थापना दिवस पर “व्यापारी सम्मान समारोह”आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य संरक्षक संजीव दीक्षित (डायरेक्टर जेएमडी न्यूज़) व विजय शुक्ला(चैयरमैन) श्याम शुक्ला (संयोजक) कपिल सभरवाल (संयोजक) अशोक शुक्ला (वरिष्ठ व्यापारी नेता) राजकुमार गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) आप सभी वरिष्ठ व्यापारियों को पगड़ी, माला, दुशाला मोमेंटो देकर व्यापारी समाज के लिए किए गए उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कमल उत्तम ने किया और बताया कि व्यापारियों के उत्थान और समस्याओं के लिए संघर्षों के लिए किया जाएगा संचालन अभिषेक पांडे मोनू महामंत्री ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप सर्व प्रभु शंकर गुप्ता (उपाध्यक्ष) उदय शंकर गुप्ता (उपाध्यक्ष) विजय शर्मा(उपाध्यक्ष),मोहम्मद हामिद (युवा महामंत्री) मोहम्मद शाहिद, मनीष गर्ग (युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष) अर्पित गुप्ता (युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मोहम्मद शमीम (मंत्री) टीटू शर्मा (वरिष्ठ व्यापारी नेता) बालकृष्ण गुप्ता (मार्बल महामंत्री) विनय प्रकाश अवस्थी (मार्बल व्यापारी नेता) हर्षित ओमर युवा व्यापारी नेता, भोलानाथ उत्तम, आशीष श्रीवास्तव, श्याम दीक्षित, अर्जुन अग्रवाल जी, अंशुल अग्रवा, मनोज तिवारी राजन गुप्ता, बऊआ, आदि लोग मौजूद रहे
