भौकाल में नशे का अड्डा चलाने वाले पर पुलिस ने कराया मुकदमा

विकास वाजपेयी

चकेरी क्षेत्र में अपने प्रभाव व भौकाल के बल पर चलाए जा रहे नशे के अड्डे में नशे की हालत में वॉटर पूल में गिरकर एक युवक की मौत के मामले में शहर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि रात 12 बजे तक रेस्टोरेंट में शराब परोशने और इस पूरे मामले में सनिगवां चौकी के प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से इंकार किया।

बीते रविवार की रात कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की सनिगवां चौकी अंतर्गत वॉटर वॉल रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए यशोदा नगर के शिखर सिंह की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले का खुलासा रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी से हुआ था। इस मामले में घटना के बाद पुलिस ने शिखर के घरवालों को भी सीसीटीवी फुटेज दिखाया था और उनसे शिखर की किसी से लड़ाई अथवा रंजिश की बात की जानकारी ली थी। शिखर के पिता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शिखर का किसी से कोई विवाद नहीं था और अभी हाल ही में उसने नगर निगम में ठेकेदारी का काम शुरू किया था। हालांकि सनिगवां चौकी के प्रभारी अंकित खटाना ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था जिसमे भी सर में चोट और पानी मे डूबने से मौत की पुष्टि हुई थी। लेकिन पुलिस इस बात की जानकारी नहीं दे पाई की आखिर किसके आदेश से ये रेस्टोरेंट देर रात तक खुला रहता है।

ग्यारह बजे तक रेस्त्रां के खुलने की अनुमति

चकेरी थाने के प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल के अनुसार रेस्टोरेंट के पास परमिशन देखी गई थी और 11 बजे तक इसके खुलने की इजाजत मिली थी लेकिन ये रेस्टोरेंट देर रात तक कैसे खुला रहा इसकी जानकारी ली जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में रेस्टोरेंट प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है जिसके बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने के लिए रेस्टोरेंट के संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार वालों से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जानकारी की गई थी जिसमे शिखर के परिजनों ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक रेस्टोरेंट के देर रात तक खुलने के मामले में चौकी प्रभारी और स्टॉफ के संलिप्तता केबारे में जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *