सर्राफ को लूटने वालों के पैर में लगी पुलिस की गोली

निशंक न्यूज, कानपुर।

भोगनीपुर थानाक्षेत्र में आंख में मिर्चा झोंंककर लूटने वाले बदमाश अमरौधा क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस अंधे लूटकांड का खुलासा कर दिया। लुटेरों की सूचना पर पुलिस ने इन्हें घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। लुटेरों की गोली एक सिपाह को लगी तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मिर्चा झोकने के बाद सिर पर किया था वार

भोगनीपुर क्षेत्र में सर्राफ से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मुठभेड़ में गिरफ्तारी का दावा है। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में गोली लगने की बात पुलिस अफसर कह रहे हैं। पुलिस की मानी जाए तो वारदात में पांच लुटेरे शामिल थे जिनमें तीन को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद मिश्र ने बताया कि 3 जुलाई को सर्राफा व्यापारी अमरौधा निवासी सोमनाथ गुप्ता बाइक से घर जा रहे थे तभी बदमाशों ने सूनसान जगह पर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। साथ ही सिर पर वार करके बैग लूटकर भाग गए थे। रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासा के लिए दो टीमें गठित की गई थीं।

मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरे, नगदी जेवर बरामद

शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी कालपी से अमरौधा की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उदईपुर पानी टंकी के पास उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमरौधा के रहने वाले आरोपी योगेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला (28) और हर्षित गौतम उर्फ राज (18) के पैर में गोली लगी। घटनास्थल से 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 1 मिस कारतूस, 2,37,200 नगद, 750 ग्राम सफेद धातु के आभूषण, आधार कार्ड और बैंक पासबुक बरामद की गई। मुठभेड़ में कांस्टेबल संजय घायल हो गया। एसपी ने पुलिस टीम को ईनाम देने की बात कही है।

जालौन के सर्राफ के बेचे थे लूट के जेवर

घायल बदमाशों की पूछताछ में सामने आया कि लूट का जेवरात मिर्जा मंडी कालपी जालौन में दुकानदार अजय कोष्टा को बेचा है। पुलिस ने छापा मारकर अजय को भी 850 ग्राम सफेद धातु के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया। कुल 16 सौ ग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि दो लुटेरे ठेनामऊ मंगलपुर का रामकुमार और उसका दोस्त हसन अपने हिस्से की लूट की रकम लेकर फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *