Kanpur वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विधायक ने बढ़ाया उत्साह

निशंक न्यूज

दबौली के दुर्गा मंदिर पार्क में सोमवार से शुरू हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कानपुर सहित आसपास के जनपदों को बच्चों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता के पहले दिन विधायक सुरेंद्र मैथानी ने यहां पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढा़या साथ ही यह भी कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही ऐसा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएंगे। उन्होंने अपनी निधि से बैडमिंटन कोर्ट बनवाया है जिसमें जल्द बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।

वॉलीबॉल का दिन-रात्रि,राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आज,गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत, विधायक सुरेंद्र मैथानी जी द्वारा,दबौली पार्क में, उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सबसे परिचय प्राप्त किया, फिर बच्चों का हौसला बढ़ाया और आयोजकों द्वारा नेट से फीता बांधकर लटकाए गए वॉलीबॉल को, नेट से फीता काटकर और स्वयं वॉलीबॉल टूर्नामेंट की, वॉलीबॉल से स्वयं एक सर्विस करके, टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।

कई जिलों की टीम ले रहीं प्रतियोगिता में हिस्सा

विधायक जी ने अपने संबोधन में,खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों से कहा कि मिलेनियम वॉलीबॉल क्लब द्वारा राज्य स्तरीय, टूर्नामेंट को अपनी विधानसभा अंतर्गत, अपनी निधि से बच्चों एवं खिलाड़ियों के हित में, दुर्गा मंदिर दबौली पार्क में, वॉलीबॉल का मैदान बनवाकर, टूर्नामेंट प्रतिवर्ष कराने का कार्य किया जा रहा है, वरिष्ठ खिलाड़ियों को इसके लिए बहुत बधाई और शुभकामनाएं हैं। यह चौथा वर्ष टूर्नामेंट का है जिसमें सुल्तानपुर, आगरा, लखनऊ, सैफ़ई, अरौल, उन्नाव,जिलों की बच्चों की टीमें भाग ले रही हैं।जिसका फाइनल मैच मंगलवार 16 दिसंबर को खेला जाएगा। आज के मैंच में,टॉस कराकर इसका उद्घाटन करके, राष्ट्रीय गान, जन गण मन को,बच्चों- बेटियों के द्वारा गायन कराकर,शुरुआत कराई।

अगले माह होगी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

विधायक मैथानी ने कहा कि, इस प्रकार के टूर्नामेंट व्यक्तिगत स्तर पर भी आयोजित कराकर नौजवान बच्चे बेटे बेटियों को उनका शरीर भी बलिष्ट हो,और इससे खेल को बढ़ावा देते हुए, मोदी जी और योगी जी की परिकल्पना को आगे बड़ाते हुए, अपनी विधानसभा में विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन को भी करने का काम लगातार किया जा रहा है। अब अगले महीने बैडमिंटन का भी टूर्नामेंट इसी पार्क में,अपनी निधि से बनवाकर तैयार कराये गए बैडमिंटन के कोर्ट में भी,जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई जाएगी। यहां डीबीएस कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा टीटू, भाजपा नेता अनूप तिवारी शीलू, परविंदर पाल, सुशील शुक्ला, विशाल यादव पुष्पेंद्र यादव अादि ने विधायक सुरेंद्र मैथानी का स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *