निशंक न्यूज, कानपुर।
नाला सफाई की हकीकत परखने व इससे जुड़ी अन्य समस्याओं को जानने के लिये महापौर द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्षदों ने कहा कि नाला सफाई का काम इस बार बेहतर हुआ है लेकिन कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण नाला सफाई के काम में दिक्कत आ रही है। बैठक में नाला सफाई में सबसे बड़ी समस्या के लिये मेट्रो के काम को जिम्मेदार बताया गया। तय हुआ कि कल मंगलवार को मेट्रो के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इनसे चर्चा की जाएगी।
भाजपा पार्षद ने कहा इस बार ऐतिहासिक रूप से हुआ सफाई कार्य
वार्ड 15 मकरार्बटगंज के पार्षद सौरभ देव ने अवगत कराया कि अभियन्त्रण विभाग के 75 प्रतिशत कार्य हो चुका है। सीसामऊ नाले से इस बार लगभग 200 ट्रक सिल्ट निकल चुका है अभी कार्य चल रहा है, जो ऐतिहासिक सफाई कार्य है। स्वास्थ्य विभाग का नाला सफाई कार्य पूर्ण हो गया है। गलियों में अतिक्रमण है। मेट्रो द्वारा पीडब्ल्यूडी आफिस मकरार्बटगंज आफिस के पास जाने वाली सीवर लाईन को सीमेन्ट की बोरियों से जाम कर दिया है, जिसके कारण सीवर लाईन चोक है। मेरे क्षेत्र में डॉ0 अंकुर गुप्ता, एलेन हाउस, खलासी लाईन, परशुराम वाटिका, कमिश्नर आवास के पास गली पिट क्षतिग्रस्त है।
महापौर जी के निर्देश के क्रम में अधिशाषी अभियन्ता, जोन-4 ने अवगत कराया कि सीवर लाईन एवं मेन होल जाम है, मेट्रो से वार्ता हो गयी है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने निर्देशित किया कि मेट्रो से वार्ता करके आज ही सीवर लाईन चालू कराये जाने सम्बन्धित कार्य कराये।

वार्ड 59 सीसामऊ के पार्षद गोविन्द मोहन शुक्ला ने अवगत कराया कि हमारे क्षेत्र में नाले के ऊपर अतिक्रमण है एवं ट्रस्ट के मकान है। गली पिटे क्षतिग्रस्त है। वार्ड 49 गांधी नगर के पार्षद विवेक शर्मा ने कहा कि मेरे क्षेत्र में जरीब चौकी से वनखंडेश्वर मन्दिर तक डाट नाला है, जिसकी सफाई नहीं हुई है, विगत वर्ष जलकल द्वारा कार्य कराया गया था। जलकल के अधिशाषी अभियन्ता रमेश चन्द्रा ने अवगत कराया कि जलकल द्वारा डॉट नाले का सफाई कार्य नही कराया जाता है, वहॉ पर दो लाइने है। नगर आयुक्त ने अधिशाषी अभियन्ता, जोन-4 नानक चन्द्र को निर्देशित किया कि मशीन से सफाई कार्य कराये।
चुन्नीगंज नाले से हटवाया जाए स्थाई अतिक्रमण
महापौर ने जोनल अधिकारी, जोन-4 को निर्देशित करते हुए कहा कि चुन्नीगंज होते हुए जाने वाले नाले पर पक्के अतिक्रमण है उसे हटाये जाने की कार्यवाही कराये। वार्ड 5 जवाहर नगर के पार्षद आलोक पाण्डेय ने अवगत कराया है हमारे यहॉ अभियन्त्रण विभाग के 80 प्रतिशत नाला साफ हो गया है। हमारे सर्विस लाईन की स्थिति ठीक नहीं है, हमारे यहॉ गली पिट भी क्षतिग्रस्त है। ब्रम्हनगर के पास विगत 10 वर्षो से पानी भरने की समस्या है। महापौर जी के निर्देश के क्रम में नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा अधिशाषी अभियन्ता को तत्काल सभी गली पिटों की मरम्मत कराये जाने एवं मुख्य अभियन्ता को ब्रम्ह नगर चौराहे पर जल भराव की समस्या निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
गली पिटें क्षतिग्रस्त,नालियों पर अतिक्रमण

वार्ड 42 परमट के पार्षद जितेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि हमारे क्षेत्र की भी गली पिटे क्षतिग्रस्त है। अभियन्त्रण विभाग के 60 प्रतिशत नाले साफ हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग का कार्य अभी चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की नालियों पर अतिक्रमण है। वार्ड 13 पुराना कानपुर के पार्षद वीरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि अभियन्त्रण के 75 प्रतिशत कार्य हो चुका है। कस्तूरबा विद्यालय से मोती लाल खेड़िया जाने वाले नाले के ऊपर आधे पत्थर टूट गये है, जिसके कारण नाला खुला हुआ हैं, नये पत्थर लगवाये जाये। स्वास्थ्य विभाग की नालियों पर अतिक्रमण है। वार्ड 75 सूटरगंज के पार्षद मोहम्मद उमर ने कहा कि वीआईपी रोड पर गहरा नाला है। वीआईपी रोड पर पावर हाउस के सामने एवं कई स्थानों पर नाला क्षतिग्रस्त है। भैरोघाट से टेफ्को तक क्षतिग्रस्त नाला बनाया जाना है, जिसके कारण वीआईपी रोड एवं खलासी लाईन में जलभराव हो जाता है, पीडब्ल्यूडी अनुमति नही दे रहा है।
सफाई कर्मियों व कूड़ा गाड़ी की कमी
वार्ड 10 बेनाझाबर की पार्षद लक्ष्मी कोरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में तिलक नगर, आर्य नगर, बेनाझाबर एवं खलासी लाईन एरिया भी आता है, किन्तु सफाई कर्मियों की कमी एवं कूड़ा गाड़ियों की कमी के कारण सफाई कार्य प्रभावित होता है। साथ ही 30-35 गली पिटे क्षतिग्रस्त हैं। हमारे क्षेत्र में कई अपार्टमेन्ट वालों ने नालो एवं फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है। खलासी लाईन में पहले नाले के किनारे टीन शेड था, अब दीवार खड़ी हो गयी है, जिसके कारण जल भराव हो रहा है। हमारे क्षेत्र मे चट्टे वालो के कारण भी नालियॉ नाली, सीवर जाम है।
वार्ड 03 चुन्नीगंज के पार्षद इशरत अली ने अवगत कराया कि बकरमण्डी नाले में 4-5 ट्रक सिल्ट जमा है एवं नाले का एक बड़ा खुलता है एवं छोटा गेट जाम है। जिसके कारण जलभराव हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नालो की सफाई हो गयी हैं। अभियन्त्रण विभाग का सफाई कार्य चल रहा है। वार्ड 04 ग्वालटोली के पार्षद अंकित मौर्या ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभियन्त्रण एवं स्वास्थ्य विभाग के नालों की सफाई कार्य पूर्ण हो गया है। वार्ड 45 के पार्षद रेनू यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र कोई जलभराव नहीं होता है। अभियन्त्रण एवं स्वास्थ्य विभाग का नाला सफाई कार्य पूर्ण हो गया है।
फजलगंज में हो रही दूषित पानी की आपूर्ति
वार्ड 20 फजलगंज के पार्षद नीरज कुमार ने अवगत कराया कि मेरे क्षेत्र में दादा नगर एरिया में रेलवे लाईन क्रास करके नाला जाता है किन्तु रेलवे की एनओसी न मिलने के कारण सफाई कार्य नहीं हो पा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के नाले का सफाई कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही नाले के ऊपर वाटर लाईन गयी है, लीकेज के कारण गंदा पानी आ रहा हैं। महापौर जी ने मुख्य अभियन्ता‘‘सिविल’’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी को निर्देशित रेलवे के अधिकारी के साथ निरीक्षण कराकर स्थिति से अवगत कराते हुए सफाई कार्य कराये एवं जलकल विभाग लीकेज मरम्मत कार्य कराये।
वार्ड 51 के पार्षद सुधीर यादव ने कहा कि अभियन्त्रण विभाग बर्रा में रामजानकी मन्दिर के आगे बाईपास के किनारे नाला बनवा रहा है, किन्तु 02 माह से कार्य बन्द है, जिसके कारण अन्य नालो में जलभराव की समस्या आ रही हैं।
परमपुरवा में मेट्रो ठेकेदार ने तोड़ दिया नाला
वार्ड 50 पनकी की पार्षद अनुप्रिया दुबे ने अवगत कराया कि अभियन्त्रण एवं स्वास्थ्य विभाग के नाले साफ हो गये है। एक नाला क्षतिग्रस्त है। वार्ड 16 परमपुरवा की पार्षद विद्या देवी ने अवगत कराया कि हमारे क्षेत्र में नाला-नालियों का सफाई कार्य हो गया है, किन्तु मेट्रो द्वारा नाला तोड़ दिये जाने के कारण जलभराव हो रहा है। वार्ड 93 के गोविन्द नगर उत्तरी के पार्षद नवीन पण्डित ने कहा कि मेट्रो द्वारा 300 मीटर सीवर लाईन गिट्टी इत्यादि के कारण जाम हो गयी हैं, जिससे दक्षिण क्षेत्र में काफी समस्या आ रही है। वार्ड 72 दबौली के पार्षद वन्दना शर्मा ने अवगत कराया कि नाला, नाली साफ हो गये है, किन्तु दुर्गा मन्दिर रोड पर अतिक्रमण के कारण सफाई कार्य नहीं हो पा रहा हैं। वार्ड 06 भन्नानापुरवा की पार्षद गुड़िया ने अवगत कराया कि अभियन्त्रण एवं स्वास्थ्य विभाग के नाले साफ हो गये है, किन्तु जीटी रोड पर जलभराव होता है।
नाला ऊंचा होने से रहता जलभराव
वार्ड 55 गुजैनी की पार्षद अंजुलि दीक्षित ने अवगत कराया कि अभियन्त्रण विभाग के 55 प्रतिशत एवं स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सफाई कार्य हो गया है। साथ ही गुजैनी नाले में दादा नगर, इस्पात नगर का पानी हाईवे में 100 मीटर तक बराबर चलता है, किन्तु ऊॅचा हो जाने के कारण जलभराव हो रहा है।
महापौर जी द्वारा नाला सफाई पूर्ण न होने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशाषी अभियन्ता, जोन-5 कमलेश पटेल ने अवगत कराया कि नालो पर रैम्प और दुकान बनी हुई है। तोड़कर ही सफाई कार्य हो पायेगा। हाईवे से गुजरने वाले नाले को मशीन से सफाई कार्य करा रहे है। महापौर द्वारा मुख्य अभियन्ता ‘‘सिविल’’ अतिक्रमण हटाकर सफाई कार्य के निर्देश दिये। वार्ड 67 बर्रा पश्चिम के पार्षद देवेन्द्र द्विवेदी के पार्षद ने मेट्रो के कार्य के कारण नाला बन्द है, 18-20 दिन से क्षेत्र की जनता परेशान है, मेट्रो ने सड़क की चौड़ाई भी कम कर दी है, जिसके कारण भविष्य में समस्या होगी।