अब नीतीश कुमार ने दिया राजद को झटका

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर।

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद एक दूसरे के मजबूत साथियों को तोड़कर उसे पटखनी देने के लिये चल रही तोड़फोड़ की राजनीति में नीतीश सरकार को मंत्री को अपने साथ जोड़कर नीतीश कुमार को परेशान करने वाले राजद नेताओं को अब नीतीश कुमार ने राजद के तीन विधायकों को अपने साथ जोड़कर मुख्य विपक्षी दल को जोर का झटका दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के 3 विधायकों ने सोमवार को राजद छोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) का दामन अपने समर्थकों के साथ थाम लिया. इनमें से दो विधायकों छोटे लाल राय और विभा देवी आज ही जेडीयू में शामिल हुई. वहीं, रजौली विधायक मंगलवार को जेडीयू में शामिल हुए।

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही बिहार में राजनीति करने वाली पार्टियों ने अब एक दूसरे को घायल करना शुरु कर दिया है। ताजा मामला राजद को राजनीतिक चोट लगने का रहा । मुकदमें तथा टिकट के बंटवारे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली में व्यस्त होने के बीच नीतीश ने अपने दांव चले और सोमवार को राजद के तीन विधायकों को तोड़कर अपने दल में शामिल कराने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में सफलता हासिल कर ली। राजद के जिन तीन विधायकों को अपने साथ शामिल कर नीतीश ने राजद को जोर का झटका दिया उनमें छपरा के परसा से विधायक छोटे लाल राय, नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर का नाम शामिल हैं।

लालू यादव के करीबी रहे हैं छोटे लाल राय

जेडीयू में शामिल होकर इस विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले परसा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक छोटे लाल राय राजद के पुराने और सीनियर नेताओं में गिने जाते थे और उन्हें लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में भी माना जाता रहा है। परसा विधानसभा क्षेत्र से वे वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव जीता था. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद परसा विधानसभा क्षेत्र में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *