सरस वाजपेयी

कानपुर। गैंगस्टर में जमानत मिलने के बाद भले ही पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के समर्थक तथा उनके परिवार के लोग खुश हों और परिवार के लोग इरफान सोलंकी के जल्द जेल से रिहा होकर घर आने का इंतजार कर रहे हों लेकिन अदालत से जमानत मिलने के बाद अब सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी व उनके खास लोगों पर ईडी का शिकंजा कस गया है। एक मुकदमें में ईडी में इरफान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो गया और इरफान तथा उनके खास लोगों को ईडी ने तलब किया है। कल 29 सितंबर को इन लोगों को पेश होने का नोटिस भेजा गया है।पू
करीब 34 माह बाद मिली है इरफान को जमानत

बताते चलें कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के तीन बार विधायक रहे सपा नेता इरफान सोलंकी को करीब 34 माह बाद गैंगस्टर के एक मामले में जमानत मिली थी जिसके बाद से पूर्व विधायक के परिजन व समर्थक इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। इरफान को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी जताई थी और पेशी पर आए पूर्व विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कानपुर की पूरी जनता का धन्यवाद देने के साथ ही देश की न्याय प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा थी कि अब न्याय मिलना शुरू हुआ है जल्द ही वह तथा उनके भाई पूर्व विधायक मुकदमों से बरी होंगे और चुनाव लड़कर हमेशा प्यार देने वाले कानपुर के लोगों की सेवा करेंगे।
ईडी ने 29 सितंबर को किया तलब

जानकार सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के समर्थकों को परेशान करने वाली एक खबर शनिवार को सामने आई जब प्रवर्तन निदेशालय की एक नोटिस की जानकारी उन्हें मिली जिसमें इरफान सोलंकी तथा उनके साथ मुकदमों में नामजद रह चुके शहर के पांच प्रमुख लोगों को ईडी ने 29 सितंबर को लखनऊ कार्यालय में तलब किया। एक बांग्लादेशी नागरिक को संरक्षण देने उसके भारतीय होने का सत्यापन करने के आधार पर कुछ समय पहले इरफान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा इरफान पर पैसे के लेनदेने का भी आरोप लगा था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की बात कही जा रही है। जिसके आधार पर ईडी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी तथा उनके पांच लोगों को अपना पक्ष रखने के लिये 29 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ कार्यालय में पेश होने का नोटिस भेजा गया है।
बिल्डर-पूर्व सभासद व बाग्लादेशी को भी नोटिस
भरोसेमंद सूत्रों की मानी जाए तो ईडी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के अलाबा जिन पांच लोगों को तलब किया है उनके इरफान सोलंकी एक खास पूर्व सभासद का भी नाम शामिल है जो दो बार सभासद रहे और इस बार इरफान से ही जुड़े एक मामले में जेल जाने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सके थे। सपा से जुड़े लोगों का कहना है कि इस पूर्व सभासद को नामांकन भरने के आदेश मिल गया था लेकिन अदालत व जेल से लिखापढ़ी होने में तकनीकी दिक्कत आने के कारण वह नामांकन नहीं कर सके बाद में उनके परिवार का एक सदस्य मैदान में उतरा और पार्षद का चुनाव जीतकर नगर निगम सदन में पहुंचा। जानकारों का कहना है कि पूर्व पार्षद के अलावा एक चर्चित बिल्डर को भी नोटिस भेजा गया है जिनका नाम इरफान के साथ बनी एक कंपनी में शामिल होना पाया गया था। इसके साथ ही इरफान के एक अन्य करीबी के अलावा बांग्लादेशी होने के आरोप में जेल भेजे गये एक युवक को भी ईडी ने तलब किया है। जिसने कानपुर का होने की बात कहकर यहां से अपना तथा परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड आदि कुछ अभिलेख बनवा लिये थे।
तीस को जेल से रिहा हो सकते हैं इरफान

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के करीबी लोगों की मानी जाए तो इरफान सोलंकी करीब 34 माह बाद मंगलवार तीस सितंबर को जेल से बाहर आ सकते हैं। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी विधायक नसीम सोलंकी तथा उसकी बेटी ने इरफान की जमानत के लिये जरूरी कागजात लगाए हैं इन कागजों का पुलिस सत्यापन सोमवार 29 सितंबर को हो सकता है इसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार की रात कुछ कागजी पेंच फंसा तो इसके पूरा होने के बाद मंगलवार 30 सितंबर को इरफान सोलंकी जेल से रिहा हो सकते हैं।