निशंक न्यूज, कानपुर।
शास्त्री नगर कॉलोनी का ड्रेनेज सिस्टम मेट्रो के कारण से गलत तरीके से डायवर्ट कर दिया गया। जिससे यहां रहने वाले हजारों लोग परेशान हैं। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मौके पर निरीक्षण कर समस्या देखने के बाद नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ आदि को जल संस्थान के साथ बैठकर कल तक इसका हल निकालने एवं क्षेत्रीय जनता को अभिलंब राहत देने का निर्देश दिया।
घरों के बाहर जमा हो रहा गंदा पानी

विधायक जी ने मौके पर जनता के साथ मेट्रो के अधिकारियों से कहा कि मात्र 100 मी की यह लाइन जो एक फिट डाया की पड़ी है इसे 3 फीट डाया की डाल दिया जाए, तो जिससे ओपन नाले का पानी, जब इसमें जाएगा तो ओवरफ्लो की समस्या नहीं रहेगी।अन्यथा खुले नाले से जा रहे पानी को डाइवर्ट करके 1 फिट चौडे पाइप में लाइन को मिला देने से जाम की समस्या बराबर बनी रहेगी ,और लोगों के घरों में बदबूदार पानी घुसने के लिए रास्ता बनाएगी। आज भी गंदा मालवा कॉलोनी वासियों के घरों में घुस रहा है और घर के सामने बने मेन होल बैक मार रहे हैं जिससे पूरा कचरा घर के दरवाजों पर इकट्ठा है और लोगों को उसे गंदे मलवे से जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनता को दिलाई जाएगी राहत
विधायक जी ने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार से त्रस्त नहीं होने देंगे। इसका समाधान निकाल राहत अवश्य देंगे। जिससे हजारों निवासियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उक्त निरीक्षक में विधायक सुरेंद्र मैथानी, दीपक सिंह, राजा पंडित, अनिरुद्ध सिंह एवं मेट्रो के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर -1 रंजीत कुमार, डिप्टी चीफ आदर्श कुमार सिंह, मैनेजर पवन कुमार,डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत गोसाई, स्टेशन मैनेजर विक्रांत राणा, आदि आधिकारीगण मौजूद रहे