चार्ज लेने के 48 घंटे में लाइन हाजिर हो गए मंगलपुर थाना प्रभारी

मंगलपुर थाने के अभिलेख देखते पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र।

निशंक न्यूज, कानपुर

कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में 48 घंटे पहले ही तैनात किये गये थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां की जरूरी व्यवस्थाएं भी ठीक न होने पर इन्हें लाइन हाजिर किया गया। शिवली थाने से क्राइम इंस्पेक्टर को मंगलपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

एसपी ने लिया एक्शन, दिलीप को कमान

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने 31 मई की रात थानों में फेरबदल किया था जिसमें इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद को मंगलपुर थाने की कमान सौंपी गई। यहां के थाना प्रभारी संजय गुप्ता बीमारी के कारण एक महीने के अवकाश पर थे। इसके चलते अकबरपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद को मंगलपुर थाने का प्रभार सौंपा गया था। इनकी तैनाती के दो दिन बाद 3 मई की रात एसपी औचक निरीक्षण करने मंगलपुर थाने पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान सामने आया कि गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। साथ ही बकरीद को लेकर आवश्यक तैयारियां न करने की बात भी सामने आई। खामियां मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने 48 घंटे ही लिखापढ़ी में यहां के प्रभारी निरीक्षक तैनात किये गये दिलीप कुमार बिंद को लाइन हाजिर कर दिया।

गन हाउस में हुई चोरी का खुलासा बड़ी चुनौती

रनिया थाना का चार्ज लेने वाले प्रभारी संजय गुप्ता के सामने गन हाउस में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने की बड़ी चुनैाती है। बता दें कि 19 सितंबर 2024 की रात परिहार गन हाउस का शटर तोडक़र चोर 146 कारतूस और चार बंदूकें चोरी कर ले गए थे। दो बंदूके डबल बैरल जबकि दो सिंगल बैरल थीं। 32 बोर के 75 कारतूस और 12 बोर के 71 कारतूस चोरी हुए थे। इस घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

चार्ज लेते ही चोरों ने दी चुनौती

रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में प्रेम सिंह चौहान के मकान में एक कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए। बीनू शुक्ला ने बताया कि वह कमरे में किराए पर रहते थे। कमरे के अंदर रखा गैस सिलिंडर, चूल्हा, छोटा जनरेटर, खाने पीने का सामान रखा था। वह कमरे के बाहर बगल के प्लाट में लेटे थे। रात में आहट होने पर देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने चोरी के घटना की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है।

एसपी बोले, उजागर हुई लापरवाही

थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किए जाने के बाबत एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि मंगलपुर थाने के निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही उजागर हुई है। उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। गौ तस्करी से संबंधित अपराधियों का विवरण जुटाने के लिए अभियान चल रहा है। इस पर उन्होंने कोई काम नहीं किया था। क्षेत्र के अपराधियों के बाबत भी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। सरकार की मंशा के अनुरुप काम करना होगा। इसमें लापरवाही करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *