निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर के बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बगाही में रहने वाली महिला अधिवक्ता के घर से चोर सोने चांदी के जेवरात तथा करीब तीस हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये। अधिवक्ता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
घटना के संबंध में बत्या गया है कि महिला अधिवक्ता आकांक्षा गुप्ता बगाही में परिवार के साथ रहती है। कानपुर कचहीर में प्रैक्टिस करने वाली आकांक्षी इस मकान में अपने भाई गिरीश चंद्र गुप्ता और भाभी तथा परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि महिला अधिवक्ता आकांक्षा गुप्ता अपने भाई भाभी के साथ पूरा परिवार बीमार मामा को देखने के लिए मौदहा गई थी मिट्टी हो जाने कारण ठहरना पड़ा बीती रात महिला अधिवक्ता के भाई-भाभी घर पहुंचे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था दरवाजा खुला था महिला अधिवक्ता कहना है कि घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा पड़ा था सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था अलमारी में सोने के आभूषण जिसकी कीमत लगभग 13 से 14 लाख की होगी सोने का जेवरात के अलावा आधा किलो चांदी के आभूषण एक लाख तीन हजार रुपए नगद अज्ञात चोरों ने चोरी करके फरार हो गए।
महिला अधिवक्ता ने बताया कि बहुत बड़ी चोरी हुई है हमारे घर में लगभग 13 से 14 लाख के सोने के जेवरात थे और आधा किलो चांदी के आभूषण थे और नगद रुपए एक लाख तीन हजार रखे हुए थे जो कि सभी सामान अज्ञात चोर चोर कर ले गए।