विकास वाजपेयी
कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला आछी मोहाल उत्तरी (स्टेशन रोड) निवासी संविदा रेल कर्मी को बुधवार देर रात कुछ युवकों ने गोली मार दी। युवकों के बेवजह चाय की दुकान पर बैठा देख रेलवे के संविदा कर्मी ने इन्हें टोक दिया था। लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
चाय की दुकान भी चलाता था रेलवे का संविदा कर्मी
घाटमपुर नगर के स्टेशन रोड निवासी 19 वर्षीय कृष्ण कांत शर्मा रेलवे में संविदा बुकिंग क्लर्क है। बुधवार देर रात लगभग 11:15 बजे कृष्णकांत ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे, तभी कुछ युवक उनकी चाय की दुकान में बैठे हुए थे। देर रात युवकों के बैठने पर कृष्णकांत ने विरोध जताया तो वहां पर बैठे चारों युवक भड़क गए और कहासुनी के बाद विवाद करने लगे। युवक वहां से उठे और एक बाइक में सवार होकर जाने लगे, इसी बीच युवकों ने कृष्णकांत को गाली दे दी तो उसने करीब सौ मीटर दौड़कर युवकों को पकड़ लिया, तभी किसी युवक ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसके जबड़े में लगी और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देखकर चारों युवक एक ही बाइक में सवार होकर मौके से भाग निकले। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ युवक को घायलावस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, रेलवे कर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एडीसीपी ने कहा कुछ संदिग्धों से की जा रही पूछताछ
एडीसीपी दक्षिण योगेश कुमार ने कहा कि कस्बा घाटमपुर में एक लड़का कृष्णा उम्र 19 वर्ष जो चाय की दुकान करता है दुकान पर कुछ व्यक्तियों से उसका वाद-विवाद हुआ और उसी वाद-विवाद में एक व्यक्ति ने कृष्णा को गोली मार दी जो उसके जबड़े में लगी। पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया वहाँ से उसको हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया, अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। प्रकरण मे अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और कुछ संदिग्धों से पूछ्ताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।