Bihar elections नाराजगी अथवा जोश में होश खोया तो बढ़ेगी मुश्किल

निशंक न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम शुक्रवार को दोपहर से आने लगेंगे। इस चुनाव में कई बाहूबली भी मैदान में हैं। चुनाव परिणाम आने पर कोई जीतेगा तो किसी को पराजय का सामना करना पड़ेगा। परिणाम आने के बाद कहीं माहौल खराब न हो इसके लिये बिहार प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पूरे प्रदेश में विजयी जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही अगर जीत के जोश अथवा चुनाव में पराजय मिलने की नाराजगी में अगर कोई होश खोकर हंगामा करता है अथवा विरोधी पर छीटाकशी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मतलब आने वाले समय में माहौल बिगाड़ने वालों की मुश्किल बढ़ सकती है।

मतगणना की तैयारी पूरी,12 बजे तक मिलने लगेगा संदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिये दो चरण में मतदान हुआ था। मतगणना के लिये 14 नवंबर की तारीख तय की गई है। इसके चलते शुक्रवार को मतगणना के लिये बिहार प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना सुबह सात बजे शुरू की जानी है। इसकी तैयारी के तहत गुरुवार को भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कड़ी रखी गई। समय से मतगणना शुरू हो सके इसके लिये मतगणना ड्यूटी के लिये तैयान कर्मचारियों को सुबह छह बजे ही मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।

विजयी जुलूस निकालने पर रहेगी रोक

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से सभी उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों के प्रमुखों को इस बात का संदेश भिजवा दिया गया है कि मतगणना के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के बाद प्रशासन की सुरक्षा में उनके घर तक भिजवाया जाएगा। डॉ. आदित्य प्रकाश ने निष्पक्ष काउंटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. काउंटिंग के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यह तय किया गया है कि मतगणना समाप्त होने के बाद किसी भी जीते उम्मीदवार द्वारा विजयी जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। मतगणना तथा इसके बाद की गतिविधियों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा पहले ही नियम तय किये गये हैं अगर कोई इन नियमों का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अफवाहबाजों और सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

माना जा रहा है कि मतगणना को दौरान प्रमुख उम्मीदवारों के समर्थक जोश में रहते हैं। यह समर्थक जीत हार को लेकर अफवाह फैला सकते हैं जिससे दूसरे उम्मीदवार के समर्थक गुस्से में आकर हंगामा कर सकते हैं इसे देखते हुए तय किया गया है कि मतगणना स्थल के आसपास खुफिया सक्रिय रहेगी जो अफवाहबाजों पर नजर रखेंगे इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की टीम नजर रखेगी ताकि कोई अफवाब अथवा झूठी सूचनाएं प्रसारित कर माहौल न बिगाड़ सकें। तय किया गया है कि मतगणना के दौरान दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी सहित जगह-जगह तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग करेगी ताकि शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने तथा हुड़दंग करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *