वेद गुप्ता
कानपुर में बिजली कटौती तथा फॉल्ट से जनता को हो रही समस्याओं से नाराज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने केस्को के एमडी डी. सेममुअल से मिलकर साफ कहा कि जब सरकार कानपुर की क्षमता के अनुसार पूरी बिजली की आपूर्ति कर रही है तो कानपुर की जनता को बिजली की पूरी आपूर्ति क्यों नहीं की जा रही है। विधायक की नाराजगी के बाद यह तय किया गया कि बिजली के फाल्ट दुरस्त करने वाली टीम को अब ई-रिक्शा मुहैय्या कराए जाएंगे ताकि वह समय से पहुंचकर फाल्ट ठीक कर सकें।
दी चेतावनी समस्या का निस्तारण करें अन्यथा अन्य कदम उठाने पड़ेंगे
विधायक ने एमडी से कहा कि जब सरकार 33 केवीए और 11 केवीए की लाइन के माध्यम से बराबर बिजली की निर्बाध आपूर्ति कर रही है, तो बिजली से कानपुर त्राहिमाम क्यों कर रहा है। पूरे कानपुर के तमाम क्षेत्रों के साथ बर्रा, दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, नारायणपुरवा, रावतपुर, मस्वानपुर, पनकी, रविदासपुरम, फजलगंज, लाजपत नगर, नौरैया खेड़ा, सीटीआई नहर पटरी आदि क्षेत्रों में जनता बिजली के फाल्ट के कारण से या कटौती के कारण से इतनी गर्मी में बिन बिजली तड़प रही है। जिसका निस्तारण हर हाल में अभिलंब समयबद्ध करें। अन्यथा मजबूर होकर हमें अन्य कदम उठाने पड़ेंगे। आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री तक भी जाकर इस समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस समस्या के लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़नी पड़ी तो उसके लिए भी हम तैयार हैं।
शिकायत के बाद भी पांच दिन तक नहीं होता समस्या का निवारण

विधायक ने एमडी. डी.सेममुअल से कहा कि, लोकल फाल्ट भी तुरंत क्यों नहीं ठीक किये जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सब स्टेशनों पर जो कर्मचारी बैठे हैं वह उपभोक्ता को 1912 नंबर डायल करके कंप्लेंट नोट करने के लिए बार-बार मजबूर क्यों करते हैं , जबकि स्थानीय गैंग जाकर के उस लोकल फाल्ट को ठीक करके बिजली आपूर्ति को ठीक कर सकता है। इस व्यवस्था को तुरंत सुधारे लोकल स्तर पर लाइन मेनू के गैंग की कमी को बराबर सब स्टेशन के कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है अतः गैंगों को अभिलंब आज ही बढ़ाएं। बिजली की वजह से लोगों को पेयजल स्नान-ध्यान तथा खाना आदि बनाने के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। बिजली की वजह से पानी की भी भीषण किल्लत हो गई है। विधायक ने उनसे कहा कि 1912 पर जो कंप्लेंट जनता लिखाती है उसको नोट तो कर लिया जाता है, परंतु चार से पांच दिन तक उस समस्या का निदान नहीं हो पता है।
केस्को अधिकारियों द्वारा की जाए नाइट कांबिग
विधायक ने कहा कि इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में आपने अपने लाईनमैनों-गैंगों को फाल्ट ठीक करने के लिए हाथ गाड़ी दे रखी है,जबकि पहले मोटर व्हीकल से फाल्ट किए जाते थे जिससे समय का भी बचाव होता था और फाल्ट के स्थान पर अभिलंब कर्मचारी पहुंच जाते थे और आज 45 डिग्री टेंपरेचर पर हाथ गाड़ी को इतनी गर्मी में धकेलते हुए लेकर जाना, एक फाल्ट को ठीक करना, फिर दूसरे फाल्ट स्थल तक न पहुंच पाना, यह एक मानव की मजबूरी भी हो सकती है। वह लाइनमैन भी इंसान है, उनको संसाधन गाड़ियों का, यदि नहीं मिलेगा, तो वह अपना 100% श्रमदान,समस्या के निराकरण में नहीं दे पाएंगे और जनता परेशान होने के लिए मजबूर होगी। अतः उनको हाथ गाड़ी की जगह ई-रिक्शा आदि मोटर व्हक़ील तुरंत दिए जाएं। फाल्ट ठीक करने वाले गैंगों की संख्या को बढ़ाया जाए तथा 1912 पर जो कंप्लेंट नोट होती है उसको अभिलंब अटेंड करके संबंधित समस्या का निस्तारण करके उपभोक्ता को सूचित भी किया जाए। जिस सबस्टेशन पर फॉल्ट ज्यादा हो रहे हैं उस पर नाइट कांबिंग केस्को के अधिकारियों के द्वारा की जाए। इसकी समीक्षा मॉनिटरिंग नित्य केस्को मुख्यालय के स्तर से की जाए और सब स्टेशनों में वहां तैनात उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया जाए कि, जनता के स्वाभाविक आक्रोश को शालीनता से लेते हुए। उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए अविलंब फाल्ट ठीक कराके बिजली की आपूर्ति समय से चालू कराएं। छोटे-छोटे फाल्ट के कारण बार-बार ट्रिपिंग का होना तथा पूरी पूरी रात 12 से 15 बार बिजली का ट्रिप करना। इस पर तुरंत नियंत्रण किया जाए। लोगों की रात में नींद पूरी नहीं हो पा रही है और बीमार बुजुर्ग बच्चे महिलाएं बिजली फाल्ट से तड़पड़ा रहे हैं।
लाइन मैन व गैंग को उपलब्ध कराए जाएंगे ई-रिक्शा
इस पर केस्को एमडी ने विधायक को हर संभव बिजली की निर्वाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए, पूरी शक्ति के साथ अपने तंत्र को और भी अधिक एक्टिव मोड में लाकर बिजली की बिगड़ी व्यवस्था को अविलम्ब आज से ही दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। वार्ता में उपस्थित टेक्निकल एक्सचियन-02 सुनील कुमार को निर्देश दिया कि तुरंत जहां पर जितने भी ई रिक्शा आदि की आवश्यकता हो आज ही से उन्हें देकर लाईनमैनों को यह सुविधा दी जाए और जहां पर लाइनमैन- गैंग की संख्या कम है वहां पर आज रात से ही गैंगमैन की संख्या बड़ा दी जाए। उन्होंने कहा कि जिस सबस्टेशन पर ट्रीपिंग की ज्यादा समस्या या शिकायत है उन्हें चिन्हित करके वहां पर नाइट कॉम्बिंग केस्को के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा की जाएगी और इसकी नियमित रोज मॉनिटरिंग मुख्यालय से की जाएगी। साथ ही प्रयास करूंगा कि जनता को बिजली के फाल्टों की समस्या से मुक्त रखा जाए। जिससे बिजली की संपूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित रहे।
इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ दीपक सिंह, विधानसभा प्रभारी सीमा यम.बी.ए. एवं किरन तिवारी तथा मंडल अध्यक्ष अजय राय, दीपक शुक्ला, डॉ. विजय पटेल, अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।