मुन्ना समोसे में निकली फफूंद और बाल भरे गए नमूने

आलोक ठाकुर

कानपुर: गोविंदनगर थानाक्षेत्र के नंदलाल चौराहा स्थित क्षेत्र की सबसे प्रमुख मुन्ना समोसा के यहां समोसे में फफूंद और बाल निकला बहुत उत्साह के साथ यहां समोसा लेने गये ग्राहक ने समोसे में बाल व गंदगी देख ग्राहक ने जमकर हंगामा किया। यूपी 112 पर पुलिस को सूचना की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग से जुड़ा होने पर उन्हें जानकारी दी। मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग ने निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

सिविल लाइन्स निवासी डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि वह काम से गोविंदनगर गए थे, जहां से वह मुन्ना समोसा की दुकान पहुंच गए। उन्होंने छोला समोसा लिया था, जिसे खाने के दौरान पहले तो उसमें से बाल निकला और आलू में फफूंद लगा था। इस पर उन्होंने दुकान से विरोध जताया तो उसने आनाकानी करना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला खाद्य विभाग का होने से उन्हें सूचना कर दी।

जांच में मिली गंदगी तुरंत दुकान बंद करने का आदेश

इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। टीम ने मालिक रामबाबू गुप्ता के साथ दुकान का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर तत्काल दुकान बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही दुकान से समोसा, छोले, खाद्य तेल, मैदा और बेसन के नमूने लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग के सहायक आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि टीम ने निरीक्षण करने के साथ ही मौके से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *