निशंक न्यूज,कानपुर।
कानपुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में रहने वाले युवक साइबर ठगी कर रहे थे। इस गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया इनमें दो तो ऐसे हैं जो कक्षा आठ तक भी नहीं पढ़े हैं। गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को लगाया गया है। इस गिरोह के सदस्यों ने सौ से ज्यादा खाते खुलवा रखे थे जिसमें वह ठगी की रकम लेते थे। पकड़े गए युवकों से पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली हैं जिसके आधार पर जांच के लिये पुलिस की टीम को लगाया गया है।
पत्रकारों से बात करते हुए एसीपी कासिम आबिद ने बताया कि इस गिरोह तक पहुंचना बहुत मुश्किल काम था लेकिन पुलिस ने बड़ी चतुराई से काम कर पोर्न वीडियो देखने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट से चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गुजैनी, बर्रा किदवई नगर व नौबस्ता के रहने वाले हैं शातिर
गुजैनी, बर्रा, किदवई नगर व नौबस्ता क्षेत्र के लोगों को बनाया जा रहा था निशाना। आरोपी खुद को एक मोबाइल कंपनी का एजेंट बताकर जाली सिम और फिनो बैंक के फर्जी म्यूल खाते खोलकर करते थे ठगी। गृह मंत्रालय के निर्देश पर 14C के प्रतिबिंब पोर्टल से मिली तकनीकी मदद से गिरोह का हुआ भंडाफोड़। अभियुक्तों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में बीएनएस की धारा 318(4)/338/339/3(5), IT एक्ट की धारा 66D व दूरसंचार अधिनियम की धारा 42 में केस दर्ज। आज 26 जून को टीम ने लोकेशन ट्रेस कर की गिरफ्तारी। पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई।